4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TBMAUJ Box Office: शाहिद कपूर की फिल्म ने छापे ताबड़तोड़ नोट, 10वें दिन की कमाई में आया भयंकर उछाल

TBMAUJ Box Office Day 10: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर साइंस फिक्शन फैमिली मूवी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 19, 2024

teri_baaton_mein_aisa_uljha_jiya_box_office_collection_day_10.jpg

TBMAUJ Box Office Day 10: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) ने दूसरे संडे को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छी कमाई की है। फिल्म हाफ सेंचुरी मारने के बाद 100 करोड़ की ओर आगे बढ़ रही है। फिल्म ने अब तक कितना कारोबार किया है जानिए इस बारे में।


बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 6 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है, जो कि अच्छा कलेक्शन है। वहीं इसके चलते कमाई 58.20 करोड़ तक आंकड़ा जा पहुंचा है। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है। बजट की बात करें तो यह 75 करोड़ बताया जा रहा है।


यह भी पढ़ें:सपना चौधरी ने नए गाने पर जमकर लगाए ठुमके, ताबड़तोड़ मिल रहे व्यूज




Bollywood News: यहां पढ़ें बॉलीवुड की ताजा खबरें


नई प्रेम कहानी के साथ-साथ शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी भी फ्रेश है। दोनों ने पहली बार साथ काम किया है और उनकी केमिस्ट्री ने वाकई फैंस के दिलों को छुआ है। अमित जोशी और आराधना शाह के निर्देशन में बनी फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी और अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: 16-29 फरवरी के बीच देखें ये 5 ताबड़तोड़ फिल्में-सीरीज, यूनिक कहानियों के साथ लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का