
Box Office collection Report Thursday: 7 सितंबर, 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एक अलग ही इतिहास रच दिया है।
फिल्म ने टॉप 5 सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में 3 पायदान पर आ गई है। इस मुकाबले में जवान ने बाहुबली 2 को धूल चटाई है। अब जवान के आगे दो और दुश्मन खड़े हैं।
जवान को ये मुकाम हासिल करने में महज 14 दिन लगे। अब शाह रुख खान की जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में 2 पायदान पर आ गई। मुकाबले में अब बची है पठान । जवान ने अगर इनका रिकॉर्ड तोड़ दिया तो ये लिस्ट में टॉप पर आ जाएगी।
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार जवान 15वें दिन सभी भाषाओं में 9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। अगर ये आंकड़े सही रहे तो फिल्म की कुल कमाई 527.38 करोड़ रुपये हो जाएगी। इस तरह वह नंबर दो पर आ जाएगी।
यह भी पढ़ें: Akhil Mishra Dies: '3 इडियट्स' के एक्टर का निधन, मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
टॉप 5 हिंदी फिल्में
सबसे कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर पठान, इसके बाद गदर 2, तीसरे नंबर पर जवान, चौथे पर बाहुबली 2 और अंत में केजीएफ 2 है।
पठान- 543.05 करोड़
जवान- 518.28 करोड़
गदर 2- 528 करोड़
बाहुबली 2- 510.99 करोड़
केजीएफ 2- 434.70 करोड़
Published on:
21 Sept 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
