
सलमान खान की भांजी अलीजेह की 'फर्रे' ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम
Box Office Collection Report Tuesday: सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। ‘फर्रे’ की ओपनिंग बेहद स्लो रही थी और इसके बाद भी फिल्म की कमाई में कोई उछाल नहीं आया। वहीं विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक जादुई आंकड़ा छू लिया है। चलिए यहां जानते हैं ‘फर्रे’ ने रिलीज के 5वें दिन और12th फेल ने 32वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘फर्रे’ ने रिलीज के 5वें दिन कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘फर्रे’ रिलीज के 5वें दिन महज 34 लाख का कलेक्शन कर पाई है। इसी के साथ ‘फर्रे’ के 5 दिनों का कलेक्शन अब 2.93 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म पांच दिन में 3 करोड़ भी नहीं कमाई पाई है। वहीं फिल्म की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस खत्म नजर आ रही है। इसी के साथ सलमान खान की भांजी की फिल्म साल 2023 की बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
बॉक्स ऑफिस पर '12th फेल' ने कमाए इतने करोड़
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल बीते एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। विक्रांत की फिल्म 28 अक्टूबर को यानी 32वें दिन 0.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन की है। जिससे घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर कुल कलेक्शन 50.68 करोड़ रुपये हो गया। सलमान खान की स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 और उनकी भांजी की फिल्म ‘फर्रे’ के सामने 12th फेल ने हार नहीं मानी और शानदार कलेक्शन कर हर किसी को हैरान किया है।
Updated on:
29 Nov 2023 06:03 pm
Published on:
29 Nov 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
