23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Box Office:  दुनियाभर में छाई ‘THE JUNGLE BOOK’, जानें कुल कमाई

दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर छा गई 'द जंगल बुक'... सबसे ज्यादा अमेरिकी महिलाओं को भाया भारतीय मोगली, चीन में पहुंचा टॉप पर...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Apr 19, 2016

the jungle book

the jungle book

मुंबई। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'द जंगल बुक' पूरी तरह से छाई हुई है। चाहे वह भारत हो, अमेरिका हो चीन...हर जगह भारतीय जंगल के एक छोटे-से बच्चे मोगली केलोग दीवान हो गए हैं। बता दें कि द जंगल बुक सबसे पहले भारत में रिलीज हुई थी। यहां बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 11 दिन में 107 करोड़ रुए कमा लिए हैं।इसके अलावा जहां तक बात दुनिया के दूसरे देशों के बॉक्स ऑफिस की बात है, तो फिल्म द जंगल बुक ने नॉर्थ अमेरिका के सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले कॉमस्कोर के मुताबिक, फस्र्ट वीक में फिल्म ने 10.36 करोड़ डॉलर बटोर लिए हैं।

गौरतलब है कि यहां के बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्टर जॉन फेवरयू की फिल्म साल की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग रिकॉर्ड वाली फिल्म साबित हुई है। कॉमस्कोर ने रविवार को बताया कि इससे पहले बैटमैन वी.एस सुपरमैन ने 16.6 करोड़ डॉलर और डेडपूल ने 13.24 करोड़ डॉलर की कमाई अपने फस्र्ट वीकेंड में की थी। इस फिल्म में महिलाओं ने ज्यादा रुचि दिखाई है। फिल्म के कुल दर्शकों में से 51 फीसदी महिलाएं हैं। उम्र के मामले में फिल्म को सबसे अधिक 25 साल से ज्यादा उम्र वाले दर्शकों ने देखा है।फिल्म के कुल दर्शकों में से 49% हिस्सेदारी फैमिली दर्शकों की रही है। द जंगल बुक अगले कुछ वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर बनी रह सकती है।
डिजऩी के मुताबिक, दुनियाभर की मार्केट में द जंगल बुक ने वीकेंड एंड तक 23.97 करोड़ डॉलर कमाए थे।

चीन में पहुंची टॉप पर...
चीनी बॉक्स ऑफिस पर द जंगल बुक पूरी तरह से छाई हुई है। यहा इस फिलम ने अन्य चीनी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 17 अप्रेल को समाप्त हुए इस सप्ताह के आखिर तक चीनी बॉक्स ऑफिस पर 4.91 करोड़ डॉलर कमाए। यह फिल्म यहां 15 अप्रेल को रिलीज हुई। 'द चाइना फिल्म न्यूज' ने मंगलवार को इसकी सूचना दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे पायदान पर रही एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'लंदन हैज फॉलेन' ने इस सप्ताह 2.1 करोड़ डॉलर कमाए। वहीं बैंक लूट की घटनाओं पर आधारित फिल्म 'चोंगकिंग हॉट स्पॉट' ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए 72 लाख डॉलर कमाए।

ये भी पढ़ें

image