मुंबई। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'द जंगल बुक' पूरी तरह से छाई हुई है। चाहे वह भारत हो, अमेरिका हो चीन...हर जगह भारतीय जंगल के एक छोटे-से बच्चे मोगली केलोग दीवान हो गए हैं। बता दें कि द जंगल बुक सबसे पहले भारत में रिलीज हुई थी। यहां बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 11 दिन में 107 करोड़ रुए कमा लिए हैं।इसके अलावा जहां तक बात दुनिया के दूसरे देशों के बॉक्स ऑफिस की बात है, तो फिल्म द जंगल बुक ने नॉर्थ अमेरिका के सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले कॉमस्कोर के मुताबिक, फस्र्ट वीक में फिल्म ने 10.36 करोड़ डॉलर बटोर लिए हैं।