
आलिया भट्ट ने बताया अपना सक्सेस मंत्रा, कहा- क्रिएटिविटी का किसी चीज से मुकाबला नहीं
एक के बाद एक हिट फिल्में देकर पॅापुलेरिटी हासिल कर रही अभिनेत्री आलिया भट्ट ( alia bhatt ) ने हाल में अपने हिट होने का सक्सेस मंत्र शेयर किया।
आइफा में फिल्म गली बॅाय ( gully boy ) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने के बाद आलिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,'मैं हमेशा से कॅाम्पटीटिव स्वभाव की रही हूं। जब मैं एक रेस का हिस्सा होती हूं तो कभी दाएं या बाएं नहीं देखती । मैं हमेशा सीधा देखती हूं। यहां तक की मैं इसे रेस समझती भी नहीं हूं। क्रिएटिविटी कभी भी रेस का हिस्सा नहीं हो सकती। मुझे तो अभी सालों साल यहां रहना है। चाहे मैं रेस में किसी भी नंबर पर रहूं लेकिन एक चीज हमेशा ध्यान रखती हूं कि मेरे फिल्म का किरदार लोगों के दिलों तक पहुंच जाए।'
गौरतलब है कि इन दिनों आलिया अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं। इस फिल्म के अलावा वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'तख्त' ( takht ) में नजर आएंगी।
इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, विक्की कौशल ( vicky kaushal ) , करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) , जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) , भूमि पेडनेकर ( bhumi pednekar ) और अनिल कपूर ( anil kapoor ) लीड किरदारों में हैं। एक्ट्रेस की दोनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।
Published on:
23 Sept 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
