21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन का ट्रेलर जारी, यहां देखें

बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन का ट्रेलर जारी, यहां देखें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jun 26, 2016

born to run

born to run

नई दिल्ली। वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स की बोयापिक 'बुधिया सिंह : बॉर्न टु रन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 'भाग मिल्खा भाग', 'मैरी कौम' और 'मांझी: द माउंटेन मैन' जैसी फिल्मों के बाद अब वायकॉम 18 एक बार फिर एक प्रेरक जीवनी लेकर आए हैं।

एक समय था जब उड़ीसा का बुधिया सिंह, अपनी अद्भूत उपलब्धियों की वजह से मीडिया का प्रिय बन गया था लेकिन जल्द ही वो गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गया।

ये दुनिया के सबसे कम उम्र के धावक बुधिया सिंह की कहानी है। बुधिया ने 48 मैराथन में हिस्सा लिया था और इस मैराथन में बुधिया ने भुवनेश्वर से लेकर पुरी तक की दूरी जो कि 65 किमी थी 7 घंटे और दो मिनट में पूरी की थी। उस समय उसकी उम्र महज पांच साल थी।

फिल्म को सौमेंद्र पैढी ने डायरेक्ट किया और फिल्म में मास्टर मयूर के साथ मनोज वाजपेयी और तिलोत्तमा शोम जैसे सधे हुए कलाकार हैं। फिल्म 5 अगस्त को रिलीज होगी।

आप भी देखें ट्रेलर

ये भी पढ़ें

image