28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंटी तेरा साबुन स्लो है क्या’ का एड करने वाली ये एक्ट्रेस अब अपनी जवानी से स्लो कर रही हैं लोगों की धड़कने, देखें फोटोज़

बंटी तेरा साबुन स्लो है क्या?’ वाली लाइन लोग बातों में इस्तेमाल करते हैं। इस डायलॉग को बोलने वाली क्यूट गर्ल अब एक बोल्ड इंटरनेट सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस बन चुकी है।

3 min read
Google source verification
Avneet Kaur

सालों पहले टीवी पर हैंडवॉश के ऐड ‘बंटी’ को समझाइश देने वाली क्यूट बच्ची तो आपको याद ही होगी, आज भी ‘बंटी तेरा साबुन स्लो है क्या?’ वाली लाइन लोग बातों में इस्तेमाल करते हैं। इस डायलॉग को बोलने वाली क्यूट गर्ल अब एक बोल्ड इंटरनेट सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस बन चुकी है। जी हां! हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) की, जिनकी क्यूटनेस के बाद अब उनकी हॉटनेस सुर्खयों में है. देखिए अवनीत की कुछ बोल्ड तस्वीरें…

बचपन में बेहद क्यूट और प्यारी सी नजर आने वालीं अवनीत कौर अब इंटरनेट सेंशन बन चुकी हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों में अब तक का सबसे बोल्ड अंदाज दिखाया है।अवनीत के करियर की बात करें तो वह एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं।

अवनीत कौर ने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से अपना करियर शुरू किया था। इसके साथ ही वह बचपन में कई सीरियल्स में भी नजर आईं। पॉपुलर इंस्टाग्रामर अवनीत कौर [Avneet Kaur] अपने काम से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही हैं। चाहे वह टीवी शो में ऑनस्क्रीन हो, या फिल्मों में या सिर्फ फैशन में, डिवा ने अपने फैंस को अपनी ओर आकर्षित करने में माहिर हैं।

अपनी इंस्टाग्राम पॉपुलरिटी की बात करें तो, एक्ट्रेस एक ऐक्टिव सोशल मिडीया यूज़र है और इंस्टाग्राम पर उसके 22.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस ने अपने आकर्षक और शानदार फैशन आउट लुक के लिए प्यार और पॉपुलरिटी हासिल की है, और एक्ट्रेस वास्तव में कभी निराश नहीं करती है।

इसके बाद वह 'टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं' का हिस्सा बनीं और साल 2012 में 'झलक दिखला जा 5' में एंट्री मारी। इसके बाद 'सावित्री' में राजकुमारी दमयंती और फिर 'एक मुट्ठी आसमान' में पाखी के रोल में दिखीं। साल 2017 में 'चंद्र नंदिनी' में राजकुमारी के रोल में दिखीं। ...और 'अलादीन-नाम तो सुना होगा' में सिद्धार्थ निगम के साथ जैस्मिन की भूमिका को लेकर खूब पॉप्युलर हुईं।

इसके बाद 'किचन चैंपियन' में वह बतौर गेस्ट नजर आईं। अब बात करते हैं उनकी फिल्मों की। अवनीत के टैलंट ने उनके लिए फिल्मों का रास्ता भी बड़ी आसानी से खोल दिया। रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' से अवनीत ने बॉलिवुड में डेब्यू किया, जिसमें वह मीरा की भूमिका में नजर आईं।

इसके बाद 'करीब करीब सिंगल' और 'मर्दानी 2' में भी अवनीत को काम करने का मौका मिला। अवनीत एक पॉप्युलर टिक टॉक स्टार भी हैं। टिक टॉक पर उनके डेढ़ मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

अवनीत कौर ने 10 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी। अब वह 20 साल की हैं और कम उम्र में काफी शोहरत हासिल कर चुकी हैं। अवनीत कौर बता चुकी हैं कि वह वेब सीरीज में काम करना चाहती हैं। उन्होंने बताया था कि वह अब टीवी में काफी काम रक चुकीं कुछ अलग करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें- जब अभिषेक बच्चन के पैदा होने पर अमिताभ कर बैठे थे ये गलत काम

अवनीत नॉर्मल टीवी शोज के बजाय रिऐलिटी शोज करना चाहती हैं। इसके अलावा वह फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं। अवनीत का नाम टीवी ऐक्टर सिद्धार्थ निगम से जोड़ा जाता है। उनका कहना है कि दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री है लेकिन लोग नाम जोड़ते हैं तो अच्छा नहीं लगता।

यह भी पढ़ें-कैमरे के सामने पैंट नीचे कर वाणी कपूर देने लगी पोज, ट्रोलर ने कहा- 'उतार रही या...'