22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवादों में फंसे पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala, गायक समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज, ये है पूरा मामला

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर पुलिस केस दर्ज कर्फ्यू के दौरान का शूटिंग वीडियो हुआ वायरल (Video Viral) पंजाब के डीएसपी दलजीत सिंह विर्क को किया गया निलंबित

less than 1 minute read
Google source verification
Sidhu Moose Wala

Sidhu Moose Wala

नई दिल्ली | पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) विवादों में फंस गए हैं। गायक समेत पांच पुलिसकर्मियों पर पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ पंजाब पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया है। खबरों के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला पर कर्फ्यू के दौरान शूटिंग रेंज में शूटिंग करने के आरोप लगा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद पंजाब के डीएसपी दलजीत सिंह विर्क को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, पंजाब के संगरुर में एक शूटिंग रेंज में शूटिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया। वीडियो में सिंगर सिद्धू गोली चलाते हुए दिख रहे हैं। बड़बर गांव में एक आर्टिफिशियल शूटिंग रेंज में मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) फायरिंग कर रहे हैं। साथ ही उनके साथ पुलिस भी नजर आ रही है जो चेहरे पर मास्क लगाए हुए है। मूसेवाला को ये पुलिस कर्मी बंदूक चलाना सिखाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वो भी तब जब पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए एक जंग लड़ी जा रही है।

बता दें कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने निलंबित किया है और उनके आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जाएगी क्योंकि कोरोना वायरस के समय में इस तरह नियमों का उल्लंघन कर सिद्धू मूसेवाला को शूटिंग रेंज की अनुमति दी गई थी। इससे पहले फरवरी में भी सिद्धू मूसेवाला पर केज दर्ज किया गया था। मूसेवाला फेमस सिंगर हैं, उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। लोग उनके गाने बेहद पसंद करते हैं। यू-ट्यूब पर उनके गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला हुआ है।