17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केस फाइल्स: वेब सीरीज खोलेगी राजीव गांधी की हत्या का राज, होंगे हाई प्रोफाइल मामलों पर चौंकाने वाले खुलासे!

यह सीरीज इस तरह के मामलों और इनकी छानबीन से जुड़े हर पहलुओं को दर्शकों के सामने उजागर करेगा।

2 min read
Google source verification
rajeev

Rajiv gandhi

जल्द ही 'केस फाइल्स' (Case Files) नाम से एक वेब सीरीज आने वाली है। यह वेब सीरीज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या से लेकर हर्षद मेहता के शेयर घोटाले जैसे मामलों पर आधारित है। यह सीरीज इस तरह के मामलों और इनकी छानबीन से जुड़े हर पहलुओं को दर्शकों के सामने उजागर करेगा। शो का पहला सीजन राजीव गांधी की हत्या पर आधारित होगा जबकि दूसरे सीजन में हर्षद मेहता के शेयर घोटाले और उनके तमाम उतार-चढ़ाव के बारे में दिखाया जाएगा।

शो के निर्माताओं का कहना है कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमोद कंठ इससे जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे। कार्यक्रम के निर्माता समीर दीक्षित, जतिश वर्मा और गिरीश जौहर ने एक बयान में कहा, 'एक बार कंठ से हमें इनके बारे में बारीक रूप से जानने को मिला और तभी हमने सोच लिया कि इस तरह की सच्ची घटनाओं को लाया जाना चाहिए और इन्हें भारत और विश्व स्तर पर दर्शकों तक पहुंचाया जाना चाहिए।'

बता दें कि 'केस फाइल्स' के हर सीजन में किसी एक मामले के बारे में दिखाया जाएगा। कंठ का इस बारे में कहना है कि छानबीन के कई आयाम सामने आए हैं और अब एक नए आधुनिक भारत के साथ इन्हें साझा किए जाने की आवश्यकता है। इस वेब सीरीज की शुरुआत या तो इस साल के आखिर तक या साल 2020 के शुरुआत में होगी।