30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कास्टिंग डायरेक्टर ने एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटोज की लीक, दर्जा हुआ मामला

कॉस्टिंग डायरेक्टर ने एक्ट्रेस की तस्वीरों को सोशल मीडिया किया शेयर आरोपी का नाम महावीर ( Mahaveer ) बताया जा रहा है पुलिस ने मामला किया दर्ज

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 17, 2020

कास्टिंग डायरेक्टर ने लीक की एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटोज

कास्टिंग डायरेक्टर ने लीक की एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटोज

नई दिल्ली। मुंबई में एक कॉस्टिंग डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 27 साल के इस डायरेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में लड़की अपने बॉयफ्रेंड संग है। डायरेक्टर का नाम महावीर ( Mahaveer ) बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक महावीर लड़की के बॉयफ्रेंड को पहले से जानता था। जानकारी के अनुसार लड़की का बॉयफ्रेंड भी एक कॉस्टिंग डायरेक्टर है। एक सीरियल की कॉस्टिंग के लिए महावीर ने उसे 3 लाख रूपये दिए थे। काम पूरा ना होने पर महावीर ने उससे अपने पैसे वापस मांगे।

खबरों की मानें तो पैसे ना देने पर महावीर ने फोन छीन लिया था। कुछ समय बाद दिसंबर में एक्ट्रेस को एक व्यक्ति ने इस बात की सूचना दी की उनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें उसने देखी है। उसने ये बताया इंटरनेट पर फोटोज वायरल हो रही है। लड़की ने तुरंत शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामले को देखते हुए छेड़छाड़ और IT एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता की तस्वीरों को अपलोड करने के लिए एक फेक अंकाउट भी बनाया था। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आपको बता दें कुछ समय पहले मुंबई में एक और कॉस्टिंग काउच का मामला सामने आया था। इसमें टीवी की तीन एक्ट्रेसेज थी। पुलिस के सूत्रों ने उन्हें जानकारी दी थी कि होटल ड्रेगन फ्लाई होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। खबर मिलते ही पुलिस ने होटल की छानबीन की और तीनों लड़कियों को रेस्कयू किया था।