16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती का असली इंटरव्यू लेगी CBI, करवा सकती है पॉलीग्राफ टेस्ट

CBI कर रही सुशांत मामले की जांच रिया का करवा सकती है पॉलीग्राफ टेस्ट

2 min read
Google source verification
Rhea polygraph test

Rhea polygraph test

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Case) खुदकुशी मामले की जांच कर रही CBI ने शुक्रवार को आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से लंबी पूछताछ की। ऐसा लगता है कि सीबीआई को आशातीत सफलता नहीं मिली है लिहाजा जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक सीबीआई अब रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट के विषय में सोच सकती है। ऐसी चर्चा है कि 2-3 दौर के इन्वेस्टीगेशन के बाद सीबीआई का इरादा रिया का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने है। आपको बतादें सीबीआई को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ेगी और रिया की सहमति भी ज़रूरी होगी।

बतादें सीबीआई ने पहले शुक्रवार को रिया को बुलाया और 10 घंटे तक पूछताछ चली थी। शुक्रवार को दिन में 10 बजे सीबीआई के पास DRDO के गेस्टहाउस पहुंची और रात 9 बजके वहां आए निकलीं। इसके अलावा CBI के बुलावे पर सुशांत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी DRDO गेस्ट हाउस में हाजिर हुए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी को मने तो CBI ने रिया से मैराथन सवाल किये थे जैसे, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में आपको किसने बताया? मौत के वख्त आप कहां थीं? सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद क्या आप उनके बांद्रा स्थित घर गई थीं? अगर नहीं तो क्यों, कब और कहां आपने उनके शव को देखा? 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर आप क्यों गई थीं? क्या आप का सुशान्त से झगड़ा हुआ था क्या झगड़े की वजह से आपने सुशांत का घर छोड़ा था? सुशांत का घर छोड़ने के बाद क्या 9 से 14 जून के बीच आपकी उनसे कोई बात हुई थी? अगर हुई तो क्या बात हुई, और अगर नहीं हुई तो क्यों नहीं हुई थी?'

सीबीआई के सवाल यहीं नही रुके रिया से सवालों की लंबी लिस्ट में यह भी सवाल पूछा गया कि 'क्या सुशांत सिंह राजपूत ने उनके परिवार के किसी सदस्य से बात करने की कोशिश की थी? अगर की तो किस बारे में बात करने की कोशिश की थी? सुशांत किसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे? उनका क्या इलाज चल रहा था? डॉक्टरों, साइकैट्रिस्ट और मेडिटेशन वालों की डिटेल दीजिए। आपका सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ कैसा रिश्ता था? आपने सुशांत की मौत के मामले में CBI जांच की मांग क्यों की थी? क्या आपको कुछ गड़बड़ लगी थी, किस तरह की गड़बड़ी हो सकती है?'