19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput सुसाइड केस में गिरफ्तारी को लेकर CBI ने साफ की कई बातें, हर एंगल से की जाएगी मामले की जांच

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Supreme Court handed over CBI's case to Sushant ) का सुसाइड केस। बिना सबूत के सीबीआई नहीं करेगी किसी को भी गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification
CBI statement In Sushant Singh Rajput Suicide Case

CBI statement In Sushant Singh Rajput Suicide Case

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) पर सबकी निगाहें टीकीं हुईं है। सैकेड़ों लोग जल्द से जल्द सुशांत केस में न्याय होते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में सीबीआई के हाथों में सुशांत के केस ( CBI Investigate Sushant Suicide Case ) के जाने से सब के दिलों में एक आशा की उम्मीद भी जगाने लगी है। सीबीआई भी अपने फुल फॉर्म में है। मुंबई आते हैं SIT टीम ने अपनी जांच पड़तला शुरू कर दी है। आज सुबह ही उन्होंने सुशांत के कुक नीरज़ ( CBI Team investigate Sushant Cook ) से पूछताछ की। साथ ही अब कई तरह की बातें भी सामने आ रही हैं। साथ ही यह प्रश्न भी उठने लगा है कि सीबीआई इस मामले में गिरफ्तारी कैसे करेगी।

बिना सबूते के नहीं होगी गिरफ्तारी

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में जांच में जुटी सीबीआई ( CBI Statement ) का कहना है कि वह इस मामले में तब तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाएगी। जब उनके हाथ कोई सबूत नहीं लगते हैं। ऐसे में सुशांत ( Recreate Sushant Singh Rajput Suicide scene ) के घर पर फिर से सीन क्रिएट किया जाएगा और सबूतों को जुटाने की पूरी कोशिक की जाएगी।

सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने बताया सही

मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) की जांच से नाखुश सुशांत सिंह राजूपत के पिता केके सिंह ( Sushant Fatehr KK Singh ) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitis Kumar ) से सीबीआई की सिफारिश करने की अपील की थी। जिसके बाद बिहार मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से सीबीआई जांच करवाने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की मांग पर फैसला सुनाते हुए इसे सही बताया था।

क्षेत्र सीमित की वजह से मुंबई पुलिस का है अधिकार

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच ( CBI Investigate Sushant Singh Rajput Case ) के लिए मंजूरी देने पर सुप्रीम कोर्ट ने यह बात भी साफ की थी कि बिहार सरकार सुशांत के केस को सीबीआई को सौंपने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। वहीं धारा 174 के तहत मुंबई पुलिस का अधिकार जांच में सीमित है।

सीबीआई अन्य मामलों पर भी करेगी जांच

सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई को यह भी आदेश दिए गए है कि वह सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में हर तरफ से जांच करेगी। यदि केस में कई और भी शिकायत दर्ज है तो उसकी जांच पड़ताल भी सीबीआई करेगी।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग