
नई दिल्ली। आज के समय में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में बात करें तो वो अपनी फिल्मों में काम करने के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टीव रहते है लेकिन अक्सर ये लोग किसी ना किसी वजह से ट्रोलस का शिकार बन जाते है। अक्सर हर किसी बड़े मुद्दे पर ये फिल्मी हस्तियों को अक्सर उसमे घसीट ही लिए जाते है। कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ट्रॉलिंग को इग्नोर कर देते है लेकिन कुछ सितारे ऐसे है जो चुप बैठने वालों में से नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बता रहे है, जिन्होंने ट्रोलर्स को उनके ही अंदाज में करारा जवाब दिया है।
1. अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) :
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)अपने पिरा अमिताभ बच्चन की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले सितारों में एक है और सोशल मीडिया पर कई बार ये ट्रोलर्स के निशाने पर भी आये है। अभी हाल ही में एक ट्रोलर ने अभिषेक बच्चन के पोस्ट पर 'बेरोज़गार' कमेंट किया। अभिषेक चुप नहीं रहे और ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि नहीं बेरोजगार नहीं , कोई व्यक्ति जो कुछ भी कर रहा है उसे करना पसंद करता है। ”
2.जान्हवी कपूर(Janhvi Kapoor ) :
एक ट्रोलर ने धड़क फेम एक्ट्रेस को कपडे रिपीट करने पर ट्रोल करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि अभी मैने इतने पैसे भी नहीं कमाए है कि रोज नए कपडे पहन सके।
3. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora):
अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने के बाद मलाइका को ऐज - गेप के लिए काफी ट्रोल हुई थी । इसके बाद मलाइका ने ट्रोलर्स को कुछ इस तरह से जबाब दिया था उन्होनें जवाब देने के लिए बिकिनी पिक्चर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा , '"खुश रहना एक पसंद है। मैं खुश रहना चुनती हूं ... मुझे भी लगता है कि खुशी मुझ पर अच्छी लगती है ... इसलिए आप अपनी नेगेटिविटी को अपने पास ही रखे , मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
4.निक जोनस :
अमेरिकी सिंगर एक्टर निक जोनस के साथ अक्सर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) को उनकी ऐज - गेप को लेकर ट्रोल किया जाता है। प्रियंका ने एक पोस्ट किया कि उनके पति ने सिर्फ 27 साल की उम्र में जो कामयाबी हासिल की है उसपर उन्हें बेहद गर्व है।' फैंस ने उन्हें ट्रोल किया कि निक की उम्र 27 नहीं बल्कि 26 साल है। निक अपनी पत्नी के बचाव में उतरे और ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा कि शायद प्रियंका ही है जिन्हे उनकी उम्र के बारे में सबसे ज्यादा पता है। '
5. मिलिंद सोमन :
बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन के बारे में तो हर कोई जानता है अबनी उन्होनें अपने से कम उम्र की लड़की के साथ शादी की। उनकी पत्नी अंकिता कुंवर की उम्र के बीच 25 साल का अंतर है। इस बात पर उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है और एक ट्रोलर ने मिलिंद को निशाना बनाते हुए कहा कि उनकी पत्नी को उन्हें पिता बुलाना चाहिए। इस ट्रोल का जवाब देते हुए मिलिंद ने लिखा कि, 'हां कभी कभी वो मुझे पापा बोल देती है।'
Updated on:
24 Dec 2019 02:18 pm
Published on:
24 Dec 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
