16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में हाथी को आग से जलाने पर फूटा बॉलीवुड सेलेब्स का गुस्सा, बोलें- ‘इंसानियत पूरी तरह से मर चुकी है’

तमिलनाडु में आग का टायर फेंक जलाया हाथी को आग में झुलस कर हाथी की हुई हत्या सोशल मीडिया पर वीडियो देख बॉलीवुड सेलेब्स ने जाहिर किया गुस्सा

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 24, 2021

Celebs Express Anger By Tweeting Elephant Fire In Tamil Nadu

Celebs Express Anger By Tweeting Elephant Fire In Tamil Nadu

नई दिल्ली। बीते साल गर्भवती हथिनी की हत्या से पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला था। सभी इंसानियत पर सवाल उठाने लगे थे। वहीं एक बार फिर से तमिलनाडु में ऐसी ही घटना को अंजाम दिया है। जिसे देख सबके रोंगटे खड़े हो गए हैं। तमिलनाडु में एक शख्स ने जलते हुए टायर को हाथी के ऊपर फैंक दिया। खुद को बचाने के लिए हाथी इधर-उधर भागता रहा लेकिन वह खुद को बचा नहीं पाया। तेज आग के चलते हाथी में उसमें बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत गई। इस पूरे हादसे का वीडियो छत पर खड़े इंसान ने शूट किया है।

वन अधिकारियों का कहना है कि आग में जलते हुए हाथी जंगल में भटक गया। जिसके बाद उसे खूब ढूंढने के बाद वह एक बांध के पास नज़र आया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वन अधिकारियों के मुताबिक हाथी की उम्र 50 साल थी और उसका नाम जंबो था। वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। वहीं दूसरी ओर #ElephantDeath ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस पूरे हादसे को लेकर बॉलीवुड भी ट्वीट कर अपनी राय और प्रतिक्रिया रखता हुआ नज़र आ रहा है।

यह भी पढ़ें- बैचलर पार्टी में जाते हुए एक्टर Varun Dhawan की कार का हुआ एक्सीडेंट: रिपोर्ट

तमिलनाडु में हुए इस हादसे पर एक्टर कमल हासन ( Kamal Hassan ) ने ट्वीट करते हुए कहा 'पहले ही हम जंगलों को बर्बाद कर उन्हें राष्ट्र बन चुके हैं। हम कहीं ना कहीं वन्यजीवों की कहानी भूल गए हैं। जानवरों को जिंदा जलाने के रिवाज आखिर आया कहां से? क्या यह उस हाथी को जलाने के लिए बर्बर नहीं है जो पीछे हट रहा है?'

यह भी पढ़ें- फोटोज क्लिक करने पर पैपराजी पर भड़के Saif Ali Khan, गार्ड से बाहर निकालने की कही बात

अभिनेता रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) ने वीडियो देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा 'यह बहुत भयानक है।'

वहीं एक्ट्रेस कोइना मित्रा ( Koena Mitra ) लिखती हैं कि 'यह पूरी तरह से इंसानियत का विलोपन है।'