23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव्या नंदा नवेली से लेकर अंशुला कपूर तक, इन स्टार किड्स ने एक्टिंग की जगह चुना ये करियर, करते हैं लाखों की कमाई

नव्या नंदा नवेली से लेकर इन बॉलीवुड स्टार किड्स ने एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाया। ये अलग प्रोफेशन को अपना पैशन बनाकर लाखों में कमाई करते हैं।

2 min read
Google source verification
navya.jpg

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादातर सुपरस्टार्स के बच्चे एक्टिंग की दुनिया में ही आ जाते हैं। अब तक कई स्टार किड्स फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं, जिनमें आलिया भट्ट, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर समेत कई नाम शामिल हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स (Bollywood Star Kids) ऐसे भी हैं, जिन्होंने खुद को अब तक एक्टिंग की दुनिया से दूर ही रखा हुआ है।

और वह अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रहे है। और बड़ा मुकाम हासिल भी कर रहे है। आइए जानते हैं उन एक्टर्स या ऐक्ट्रेस के बच्चों के बारे में जो एक्टिंग की दुनिया से अलग किसी और ही फील्ड में नाम और शोहरत कमा रहे हैं।

जूही चावलाकी बेटी जाह्नवी मेहता को लाइमलाइट में आना ज्यादा पसंद नहीं है और न ही वह एक्टिंग की दुनिया में आना चाहती हैं। एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया था कि जाह्नवी को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है और वह एक राइटर बनना चाहती हैं। जूही चावला के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी क्या करेगी लेकिन वह इतना जरूर मानती हैं कि बच्चों को वही करने देना चाहिए जो वे करना चाहते हैं।

फिल्म मेकर बोनी कपूर और मोना कपूर की बेटी अंशुला कपूर 'फैनकाइंड' की मालिक हैं। चैरिटी के लिए फंड्स रेज करने का काम करती हैं।

इम्तियाज अली की बेटी इदा अली अपना करियर एक्टिंग में नहीं बल्कि राइटिंग और डायरेक्टिंग में बनाना चाहती हैं। वह अपने पिता की तरह फिल्म प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या भी बहुत है. महज 15 साल की उम्र में ही इदा ने ‘लिफ्ट’ नाम की एक शार्ट फिल्म खुद लिखी थी और इसका डायरेक्शन भी किया था। हालांकि यह फिल्म केवल 12 मिनट की थी।

फरहान अख्तर की बड़ी बेटी शाक्या अख्तर भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा यकीन नहीं रखतीं। वह एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर आर्ट और फैशन से जुड़े कंटेंट अपलोड करती रहती हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन फिर भी वह एक अच्छे फैन बेस को एन्जॉय करती हैं।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नंदा नवेली अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा की तरह बॉलीवुड में एंट्री नहीं की, बल्कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करके कुछ कॉलेज फ्रेंड्स के साथ ‘आरा हेल्थ’ नाम से एक ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल बनाया है, जो लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक करता है।

यह भी पढ़ें- जब राजेश खन्ना से बोर हो गए थे उनके फैंन, बुरी तरह हिल गए थे काका