रील ही नहीं रियल लाइफ में भूतों का सामना कर चुके हैं ये सेलेब्स, सुनायी अपनी आपबीती
Published: Jan 02, 2022 12:42:10 pm
हॉन्टेड मूवी लंबे समय से बनती आई हैं, कई ऐसी हॉन्टेड मूवीज़ भी बन चुकी हैं, जिन्हें रात में कोई अकेला बैठकर नहीं देख सकता। हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां हम में से कई लोग भूत प्रेत या अलौकिक शक्तियों में विश्वास नहीं करते हैं। आमतौर पर कुछ लोग भूतों पर भरोसा करते हैं तो कुछ नहीं लेकिन कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिन्होंने असल ज़िंदगी में आत्मा या भूत के मौजूद होने का अनुभव किया है।


रील ही नहीं रियल लाइफ में भूतों का सामना कर चुके हैं ये सेलेब्स, सुनायी अपनी आपबीती
मॉडर्न जमाने में ऐसी बातें महज एक अंधविश्वास लगती हैं, लेकिन दुनिया में कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने असलियत में ऐसी भयावह घटनाओं का अनुभव किया है, जिसके चलते उनका भूतों पर विश्वास होना लाजमी है। भूत प्रेतों की जब भी बात आती हैं तो हमें बहुत सारे मत सुनने को मिलते हैं जिनमें से बहुत से लोगों का इन बातों पर यक़ीन होता हैं तो बहुत से लोग इसे केवल एक भ्रम मानते है। लेकिन आज तक कोई भी इस बात की तह तक नहीं पहुंच पाया कि ये बातें किस हद तक सच्ची हैं और कितनी झूठी। अगर हम बात करे हमारी बॉलीवुड की दुनिया कि तो बहुत सी हॉरर फ़िल्में बनी हैं जिनमें से कुछ सच्ची घटनाओं पर होती हैं तो कुछ केवल मनोरजन के प्रयोजन से बनाई जाती हैं। मगर हमें कभी कभी इन हॉरर फिल्मों में काम करने वाले एक्टर-एक्ट्रेस से कुछ ऐसा सुनने को मिलता हैं जो वाकई हैरत अंगेज़ करने वाला होता है। आइए इसी तरह की कुछ हैरान करने वाली बातों के बारे में जानते हैं।