scriptCelina Jaitley Shared Her Second Pregnancy Painful Experience | दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान सेलिना ने देखी थी एक साथ तीन मौतें, पिता की मौत ने छीन ली थीं चलने की क्षमता | Patrika News

दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान सेलिना ने देखी थी एक साथ तीन मौतें, पिता की मौत ने छीन ली थीं चलने की क्षमता

locationनई दिल्लीPublished: May 10, 2021 04:27:28 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने मदर्स डे के खास मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे दूसरी प्रेग्नेंसी दौरान उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Celina Jaitley Shared Her Second Pregnancy Painful  Experience
Celina Jaitley Shared Her Second Pregnancy Painful Experience

नई दिल्ली। कहते हैं कि औरतों के लिए मां बनने का सुख जीवन का सबसे बड़ा सुख होता है। हर एक औरत का सपना भी होता है कि एक दिन वह बच्चें को जन्म देकर मां बने, लेकिन साथ ही इस दौरान गर्भवती महिलाओं को काफी संघर्ष का भी सामना करना पड़ता है। बीते दिन यानी कि 9 मई को देशभर में मर्दस डे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान के कुछ किस्से सोशल मीडिया पर शेयर किए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.