बॉलीवुड

सेलिना जेटली को ब्रेस्टफीडिंग फोटो पर किया गया था जमकर ट्रोल, बोलीं- आज तक वजह समझ नहीं आई

फोटो में सेलिना जेटली स्काई ब्लू मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं। उनके साथ उनके दोनों जुड़वा बच्चे भी हैं। एक बच्चे को उन्होंने सोफे पर लेटा रखा है। वहीं, दूसरा बच्चा उनकी गोद में है।

3 min read
Celina Jaitly

नई दिल्ली। एक्ट्रेस सेलिना जेटली पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी फोटोज़ को लाइक करते हैं। अब सेलिना ने अपनी एक नौ साल पुरानी फोटो शेयर की है। ये वही तस्वीर है, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

सेलिना ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फोटो में वह स्काई ब्लू मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं। उनके साथ उनके दोनों जुड़वा बच्चे भी हैं। एक बच्चे को उन्होंने सोफे पर लेटा रखा है। वहीं, दूसरा बच्चा उनकी गोद में है। इस ब्रेस्टफीडिंग फोटो को सेलिना ने साल 2012 में भी शेयर किया था। जिस पर उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब सेलिना ने इसी फोटो को शेयर करते हुए कहा कि वह आजतक समझ नहीं पाई कि उन्हें इसपर ट्रोल आखिर किया क्यों गया।

सेलिना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नौ साल पहले 'स्टारडस्ट मैगजीन' इंडिया एडिशन के करवाया गया। इस फोटोशूट के साथ मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। 9 साल पहले फोटो शेयर करते हुए मुझे लगा था कि मैं अपने जीवन के सबसे शानदार पलों में से एक को शेयर कर रही हूं। लेकिन मैं हैरान रह गई थी कि इसके लिए मुझे सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया था। इसके बाद सेलिना ने बताया कि उस वक्त उन्होंने दुबई की गर्मी में सी-सेक्शन के जरिए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। उन्होंने जब ये फोटोशूट करवाया था तब उनकी डिलीवरी को एक ही महीना हुआ था। वह गर्मी से परेशान थीं और बस इस पल को एंजॉय करना चाहती थीं और पूल के किनारे बैठ कर शुकून के पलों को सनबाथ के साथ आनंद ले रही थीं। उनकी ये फोटो उसी पल का हिस्सा है।'

सेलिना ने आगे लिखा कि 'उन्हें आजतक ये समझ नहीं आया कि उन्हें क्यों ट्रोल किया गया था। इसके बाद उन्होंने ट्रोलर्स के लिए लिखा कि अगर आप ओवरवेट हैं तो वे आपको ट्रोल करेंगे,अगर आप अच्छे लग रहे हैं तो वे आपको ट्रोल करेंगे, आपका बच्चा कैसे एंजॉय करते हुए किक करता है, वे उन्हें लापरवाही दिखती है। एक मां को लगातार जज किया जाता है। क्यों लोगों किसी को ट्रोल करने से पहले उसके व्यक्ति के काम के पीछे की वजह जानने की कोशिश नहीं करता है। जबकि वो लोग जैसा सोचते हैं वह वैसा नहीं होता है। क्यों लोग किसी को ट्रोल करने से पहले उस व्यक्ति के काम के पीछे की वजह जानने की कोशिश नहीं करते हैं। जबकि लोग जैसा सोचते हैं वह वैसा नहीं होता है।'

आखिर में सेलिना लिखती हैं कि 'हम किसी के बारे में निष्कर्ष पर पहुंचें इससे पहले कृपया याद रखें कि एक तस्वीर सही हो सकती है लेकिन इसके पीछे कभी-कभी कई खामियों और चुनौतियों की कहानियां होती हैं, जिन्हें बहुत ही दृढ़ता से दूर किया जाता है। उस वक्त मैं खुद को मदरहुड से विचलित नहीं करना चाहती थी। लेकिन उस दिन की याद ने मुझे ये कहानी शेयर करने पर मजबूर किया। काश लोग समझ पाते कि एक आदर्श मां बनने का कोई रास्ता नहीं होता।'

Published on:
30 Jul 2021 01:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर