19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबको सबक सिखाएगी निहलानी की ‘संस्कारी’

सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी अब अपने बैनर चिराग दीप इंटरनेशन से फिल्म बनाने जा रहे हैं और इस फिल्म का नाम संस्कारी होगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Dec 23, 2015

pahlaj nihlani

pahlaj nihlani

मुंबई। सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने आलोचकों को करारा जवाब देने की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्मों में गालियों पर बैन लगाने से लेकर जेम्स बॉन्ड की फिल्म स्पेक्टर पर सेंसर की कैंची चलाने समेत कई ईश्यूज को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी लगातार लोगों की आलोचना का शिकार हुए हैं। निहलानी अब अपने बैनर चिराग दीप इंटरनेशन से फिल्म बनाने जा रहे हैं और इस फिल्म का नाम संस्कारी होगा।

संस्कार हमारी परम्परा में हैं...
निहलानी ने कहा, मैंने अभी केवल फिल्म के टाइटल का रजिस्ट्रेशन करवाया है। फिल्म के निर्देशन और रिलीज के बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है। जब निहलानी से पूछा गया कि वह संस्कारी टाइटल वाली फिल्म को क्यों बनाना चाहते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि यह समय की डिमांड है कि संस्कारी जैसी फिल्में बनें। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मैंने फिल्म का यह नाम इसलिए चुना, क्योंकि संस्कार हमारी परम्परा में हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा पूरा जीवन संस्कार के इर्द-गिर्द घूमता है। हमारी फिल्म के कैरेक्टर भी संस्कारी होंगे। कुछ लोग अपने संस्कारों और मूल्यों को भुला चुके हैं और इनका मजाक भी उड़ाते हैं, यह दुखद है। गौरतलब है कि निहलानी अपने बैनर चिराग दीप इंटरनेशनल के तले दो और फिल्में बनाएंगे। इनमें से एक बोल इंडिया बोल और एक अन्य है।

ये भी पढ़ें

image