22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गली बॅाय: आलिया-रणवीर के इंटिमेट सीन पर मचा बवाल, CBFC ने फिल्म के कुछ सीन्स पर चलाई कैंची

Alia Bhatt स्टारर फिल्म 'Gully Boy' 14 फरवरी यानी Valentine's Day के मौके पर रिलीज होने वाली है। मूवी रिलीज से दो दिन पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताते हुए उन्हें काट दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 12, 2019

censor board cuts 13 seconds kissing scene from gully boy

censor board cuts 13 seconds kissing scene from gully boy

बॅालीवुड स्टार्स Ranveer Singh और आलिया भट्ट Alia Bhatt स्टारर फिल्म 'Gully Boy' 14 फरवरी यानी Valentine's Day के मौके पर रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। मूवी रिलीज से दो दिन पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताते हुए उन्हें काट दिया है।

दरअसल, फिल्म में CBFC की गाइड लाइन के अनुसार कुछ सीन्स को काटा गया है क्योंकि Censor Board को लगता है कि फिल्म और टेलीविजन पर जब युवा इसे देखेंगे तो वह उन्हें भ्रमित हो सकते हैं।

Trailer Release होने के बाद फैंस को रणवीर-आलिया की कैमिस्ट्री काफी पसंद आई। पर सेंसर बोर्ड ने आलिया और रणवीर के बीच 13 सेकेंड के किसिंग सीन को कम कर दिया है। इतना ही नहीं इस सीन को वाइडर शॉट से बदल दिया गया है यानी कि अब आप दोनों के बीच के किस को करीब से नहीं देख पाएंगे।

इसके अलावा फिल्म में और भी कई कट लगाए गए हैं। बता दें लोगों को फिल्म के गाने से लेकर ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। उम्मीद करते हैं फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।