15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेटर बन अनुष्का शर्मा का कमबैक, इस क्रिकेटर के रोल में दिखाएंगी जलवा

3 साल के बाद अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उनको बढ़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 06, 2022

क्रिकेटर बन अनुष्का शर्मा का कमबैक, इस क्रिकेटर के रोल में दिखाएंगी जलवा

क्रिकेटर बन अनुष्का शर्मा का कमबैक, इस क्रिकेटर के रोल में दिखाएंगी जलवा

लंबे इंतजार के बाद अनुष्का बॉलिवुड में कमबैक कर रही हैं। आने के साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) की पहली झलक शेयर की है।

इस स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी में अनुष्का शर्मा पहली बार क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी। अनुष्का मूवी में पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करती दिखाई देंगी। यह फिल्म इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 साल पूरा कर चुकी महिला क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाली दुनिया की एकमात्र क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है।

आपको बता दें, 'चकदा एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी दुनिया की बेस्ट तेज गेंदबाज हैं, उन्होंने अपने करियर में 333 इंटरनेशल विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में वह 200 से ज्यादा विकेट लेने वाली एकमात्र महिला गेंदबाज हैं। उन्होंने 180 वनडे मैचों में 236 विकेट हासिल किए हैं। झूलन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 मैचों में 41 विकेट और 68 टी20 मैचों में 56 विकेट दर्ज हैं। इस बायोपिक में अनुष्का विरोधी खिलाड़ियों के स्टंप उखाड़ती नजर आएंगी।

यह भी पढ़े - Sunny Deol की ब्लॉकबस्टर फिल्म Gadar 2 की लीक हुई कहानी

अनुष्का शर्मा ने फिल्म की पहली झलक शेयर की है जिसमें वे क्रिकेट की ड्रेस में नजर आ रही हैं। अनुष्का ने पोस्ट पर लिखा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है। फिल्म पूरी होने के बाद इसे OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़े -पीएम मोदी का काफिला रोके जाने पर क्या बोलीं कंगना रनौत, 'पंजाब आतंकी गतिविधियों का बन रहा अड्डा'