19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइव ऑडियंस को मिस कर रहे हैं कपिल शर्मा शो के चंदन प्रभाकर

लाइव ऑडियंस को मिस कर रहे हैं कपिल शर्मा शो के चंदन प्रभाकर

less than 1 minute read
Google source verification
कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर

कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर

कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी के जरिए लोगों को गुदगुदाने वाले कलाकार चंदन प्रभाकर लाइव ऑडियंस की कमी को महसूस कर रहे है। द कपिल शर्मा शो में लॉकडाउन के बाद चंदन प्रभाकर की वापसी हो गई है। उन्होंने हाल ही में दोबारा शो ज्वाइन कर लिया है।उन्होंने शो के बदले हुए अवतार को देखते हुए कहा, "मैं लाइव ऑडियंस को मिस कर रहा हूं और अब लगता है कि यह हमारी सबसे बड़ी ताकतों में से एक थी, लेकिन हालात ऐसे हैं कि हम ऑडियंस को बुला नहीं सकते। दोबारा शूटिंग करके कास्ट के साथ बहुत मजा आ रहा है"

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण शो की शूटिंग थम गई थी। जो अनलॉक के साथ फिर नियम कायदों के साथ शुरू हुई। जिसमें कॉमेडियन चंदन ने अब एंट्री की है। इस बारे में उन्होंने कहा, जब कपिल ने लंबे वक्त बाद उन्हें सेट पर देखा तो कहां यार बड़ा पतला हो गया तू? जवाब में चंदन ने भी पंच मारा और बोलेे हां इनकम रुक गई थी ना। चंदन ने बताया कि हम दोनों साथ में खूब हंसेे। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर के बीच कमाल की ट्यूनिंग है इस कारण दोनों की कैमिस्ट्री भी शो पर नजर आती है।