
Chandu Champion Box Office Collection Day 12: निर्देशक कबीर खान फिल्म 'चंदू चैंपियन' लेकर आए हैं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर ये फिल्म फिलहाल सिनेमाघरों में जारी है। लेकिन कमाई के मामले में 'चंदू चैंपियन' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक छाप छोड़ने में नाकाम रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 12वें दिन फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने करीब 2.00 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जो कार्तिक के स्टारडम के हिसाब से कम माना जा रहा है। इस लिहाज से अब इस फिल्म का टोटल कारोबार 53 करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है।
‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के 12 दिनों में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ इस फिल्म ने अपनी आधी लागत भी वसूल ली है। अब इस फिल्म को 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपए के करीब का कलेक्शन करना होगा। वहीं, 27 जून को सिनेमाघरों में प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी भी रिलीज हो रही है। अब इस बड़े बजट की फिल्म के आगे ‘चंदू चैंपियन’ 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा राजपाल यादव, विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा और अनिरुद्ध दवे ने अहम भूमिका निभाई है।
Updated on:
26 Jun 2024 11:36 am
Published on:
26 Jun 2024 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
