
Chandu Champion Box Office Collection Day 7: कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज को एक हफ्ता बीत चुका है। मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म में कार्तिक ने उनका ही किरदार निभाया है । इस फिल्म में अपनी लीग से हटकर कार्तिक आर्यन ने कुछ नया करने की कोशिश की है। आइए जानते हैं फिल्म ने 7वें दिन कितनी कमाई की है।
फिल्म की कमाई की बात करें को सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन 4.75 करोड़ रुपए से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीसरे दिन ‘चंदू चैंपियन’ ने 9.75 करोड़ रुपए, चौथे दिन 5 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 3.25 करोड़ रुपए और छठे दिन 3.00 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं, अब इस फिल्म की रिलीज के सातवें की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के सातवें दिन 1.89 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का 7 दिनों का कुल कारोबार अब 34.64 करोड़ रुपए हो गया है।
यह भी पढ़ें: ‘चंदू चैंपियन’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, फिल्म ताबड़तोड़ कर रही कलेक्शन
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और विजय राज ने अहम रोल प्ले किया है।
Published on:
21 Jun 2024 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
