29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 दिन में हो गई तीन खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत, 20 से 22 साल थी एक्ट्रेस की उम्र

एक्टिंग इंडस्ट्री में बीते 6 दिन बहुत भारी रहे हैं। इस दौरान टीवी जगत की तीन उभरती हुई अदाकारों का निधन हो गया है और सबसे दुखद यह है कि इन एक्ट्रेसेस की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। बीते 6 दिनों में ऐसी खबर सुन टीवी जगत के लोगों के बीच हरकंप मच गया हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 18, 2022

6 दिन में हो गई तीन खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत, 20 से 22 साल थी एक्ट्रेस की उम्र

chethana raj to pallavi day and sahana three actress died in six days

एक्टिंग इंडस्ट्री में बीते 6 दिन बहुत भारी रहे हैं। बीते 6 दिनों में 3 खूबसूरत अभिनेत्री की मौत होने के बाद से ही हरकंप मच गया हैं। इन एक्ट्रेसेस के निधन से उनके प्रशासकों, परिजनों और इंडस्ट्री में उनके साथ काम करने वाले आर्टिस्ट के बीच मातम छाया हुआ है। चलिए जानते है कैसे हुई तीनों एक्ट्रेसेस की मौत...

मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस और मॉडल सहाना की मौत बीते दिन 12 मई को हुई थी। उनका शव केरल के कोझीकोड से तकरीबन 14 किमी. दूर परम्बिल बाजार स्थित उनके घर के बाथरूम में मिला। बताया जा रहा है कि जिस दिन एक्ट्रेस की मौत हुई, उसी दिन उनका 22वां जन्मदिन भी था।इस हालत में शव मिलने के बाद से हि हगामा शुरु हो गया। शव मिलने के बाद सहाना की मां उवेयमा ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का क़त्ल किया गया और इसका आरोपी उसका पति सज्जाद ही है। उवेयमा का दावा है कि सहाना ने कई बार फोन पर उन्हें बताया था कि सज्जाद और उसका परिवार दहेज़ के लिए उसे प्रताड़ित करता था।

बांग्ला एक्ट्रेस पल्लवी डे की मौत बीते दिन 15 मई को हुआ हैं। महज 20 साल की उम्र में पल्लवी का शव कोलकाता के गर्फा स्थित उनके फ़्लैट में पाया गया। कहा जा रहा हैं कि अभिनेत्री ने आत्महत्या की हैं। लेकिन इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं। वे अपने पार्टनर शाग्निक चक्रवर्ती के साथ लिव इन रिलेशशिप में रह रही थीं। पल्लवी के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का मर्डर किया गया है। वह आत्महत्या नहीं कर सकती हैं।

कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत बीते दिन 17 मई को हुई हैं। उनकी मौत की खबर सामने आते ही पूरे कन्नड़ इंडस्ट्री में जैसे मातम सा छा गया हैं। 21 साल की चेतना हाल ही में फैट फ्री सर्जरी के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हुई थीं। कहा जा रहा हैं कि इस सर्जरी को करवाने के लिए उन्होने अपने घर वालों से भी नहीं पूछा था। र्जरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और फेफड़ों में पानी भरने से उनका निधन हो गया। एक्ट्रेस की फैमिली ने उनकी मौत के लिए डॉक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि डॉक्टर्स की लापरवाही ने उनकी बेटी की जान ले ली।

यह भी पढ़ें- रोमांटिक सीन शूट करते समय सच में बहक गए थे बाॅलीवुड के ये सुपरस्टार

Story Loader