23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhaava Day 18: ‘छावा’ का 18वें दिन आया बवंडर, 10 फिल्मों को पीछे छोड़ रचा इतिहास

Chhaava Box Office Day 18: फिल्म छावा के 18वें दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है और एक बार फिर छावा ने प्रचंड कलेक्शन किया है।

2 min read
Google source verification
Chhaava Day 18

Chhaava Day 18

Chhaava Box Office Collection Day 18: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। हर दिन फिल्म इतिहास रच रही है। फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो गए हैं और छावा थिएटर में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ती जा रही है। इतना ही नहीं ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। विक्की कौशल की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 10 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, महज 18 दिनों में ही छावा ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म छावा ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर क्या कलेक्शन किया है आइये जानते हैं…

फिल्म छावा ने 18वें दिन भी मचाया धमाल (Chhaava Box Office Collection Day 18)

विक्की कौशल ने फिल्म छावा में छत्रपती शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ऐसी है कि लोग थिएटर से रोते हुए बाहर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म ने अपने कलेक्शन से जिन 10 फिल्मों के पसीने छुड़ाए हैं उसमें गदर 2 और स्त्री 2 जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। बता दें तीसरे रविवार जहां ‘स्त्री 2’ ने 22 करोड़ रुपए कमाए थे वहीं, ‘गदर 2’ ने 16.1 करोड़ रुपए, ‘बाहुबली 2’ ने 17.75 करोड़ रुपए, ‘जवान’ ने 13.9 करोड़ रुपए, ‘एनिमल’ ने 13.5 करोड़ रुपए, आमिर खान की ‘दंगल’ ने 13.68 करोड़ रुपए, ‘पठान’ ने 12.6 करोड़ रुपए, आमिर खान की ‘पीके’ ने 11.5 करोड़ रुपए और ‘तान्हाजी’ ने 12.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, विक्की कौशल की छावा ने तीसरे रविवार यानी 2 मार्च को 24.25 करोड़ रुपए का तूफानी कलेक्शन किया है और सोमवार को भी कलेक्शन में गदर मचा दिया है।

छावा ने छोड़ा 10 फिल्मों को पीछ़े

बता दें, ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा ने धमाल मचाया हुआ है। वहीं, 18वं दिन यानी सोमवार 3 मार्च को फिल्म छावा ने शानदार 8.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 467.25 करोड़ रुपए हो गया है। इस फिल्म से फैंस के अलावा मेकर्स भी खुशी से झूम रहे हैं। हर कोई फिल्म की कहानी से लेकर इसके कलेक्शन को देखकर खुश हो रहा है।