26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘छोटी करीना मचा रही है अपने हॉट लुक से तहलका ‘, अब तो पहचानना भी मुश्किल

फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना के बचपन को रोल में नजर आई मालविका मालविका मशहूर अभिनेता जगदीश राज की नातिन हैं

2 min read
Google source verification
malvika_raj.jpg

नई दिल्ली। करण जौहर की निर्देशित फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को आज तक कोई नही भूल पाया है। जितनी अच्छी इसका कहानी थी उतना ही अच्छा हर किसी का किरदार जिसे हर कोई आज भी सराहता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, काजोल, करीना कपूर खान, शाहरुख खान, काजोल और जया बच्चन मुख्य भूमिका निभाई थी। इन्ही में से एक हिस्से में इनके कुछ सितारों का बचपना भी दिखाया गया था। और इस फिल्म में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज थी जिन्हें अब पहचानना भी मुश्किल है। मालविका ने अपनी क्यूटनेस अंदाज से हर किसी का दिल जीता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मालविका पहले से कितना बदल गई हैं।

बैसे तो मालविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरे अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। उनकी फोटोज को फैंस भी काफी पसंद करते हैं। इंस्टाग्राम पर मालविका के ट्रेडिशनल से लेकर बिंदास अवतार तक के कई फोटोज हैं। इन हॉट तस्वीरों को देखकर आप बता सकते हैं कि मालविका पहले से कितना बदल गई हैं।
बता दें कि मालविका पहले इमरान हाशमी के साथ फिल्म कैप्टन नवाब में नजर आने वाली थीं। जिसका पोस्टर भी रिलीज हो गया था। लेकिन बाद में किसी कारणों से यह फिल्म अधर में ही लटक गई है। ऐसे में अब मालविका दूसरे एक्टर के साथ फिल्म में नजर आने के लिए तैयार हैं।

जानकारी के मुताबिक मालविका अब डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा के साथ फिल्म में नजर आएंगी। खबरों के अनुसार इस फिल्म का नाम 'स्क्वाड' होगा। हालांकि फिल्म के बारे में अभी तक कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
मालविका का फिल्मी दुनिया से पुराना नाता है। दरअसल मालविका मशहूर अभिनेता जगदीश राज की नातिन हैं। 2011 में तो अपने छोटे से किरदार से ही मालविका ने सभी का दिल जीत लिया था लेकिन अब देखना ये होगा कि अब जब मालविका बड़े पर्दे पर नजर आएंगी तो दर्शकों का वही प्यार वापस जीत पाएंगी।