
चिड़िया ट्रेलर
Chidiya Trailer: फिल्म ‘चिड़िया’ का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च किया गया। ये फिल्म बच्चों के सपनों, मोहल्ले की एकजुटता और छोटे-छोटे जज्बों की एक खूबसूरत कविता जैसी कहानी पेश करती है।
इसमें विनय पाठक, अमृता सुभाष, इनामुलहक और बाल कलाकार स्वर कांबले और आयुष पाठक लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की कहानी दो भाइयों शानू और बुआ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई के एक तंग चॉल में रहते हैं लेकिन उनके सपने बहुत बड़े हैं।
शानू और बुआ जब एक सुनसान पड़ी जगह को बैडमिंटन कोर्ट में बदलने की ठानते हैं, तो ये छोटा सा आइडिया पूरे मोहल्ले को जोड़ देता है। मस्ती, उम्मीद और छोटी-छोटी जीतों से भरी ये कहानी दिल छू जाती है।
विनय पाठक ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा-“'चिड़िया' की खूबसूरती इसकी सादगी में है। छोटे-छोटे ईमानदार पलों से निकली कहानियां सबसे ज्यादा असर करती हैं।”
वहीं अमृता सुभाष ने कहा-“ये फिल्म दिखाती है कि संकरे रास्तों में भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं। इसमें कोई दिखावा नहीं, बस सच्चाई है। कभी-कभी तो खामोशी भी बहुत कुछ कह देती है।”
फिल्म के लेखक-निर्देशक मेहरान अमरोही हैं। फिल्म का संगीत शैलेन्द्र बर्वे ने तैयार किया है। Zlin International Film Festival (विश्व का सबसे बड़ा बच्चों का फिल्म फेस्टिवल) में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। इसे कई अन्य मंचों पर भी खूब सराह गया है और इसने कई अवॉर्ड भी जीते हैं।
‘चिड़िया’ को रिलायंस एंटरटेंमेंट डिस्ट्रीब्यूट कर रही है और ये 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
19 May 2025 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
