27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए बॅालीवुड के 5 सबसे महंगे बाल कलाकारों से, 1 फिल्म की लेते हैं लाखों में फीस

आइए जानते हैं इन बाल कलाकारों के बारे में...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 14, 2018

childrens day 2018 : top 5 highest paid child artist in bollywood

childrens day 2018 : top 5 highest paid child artist in bollywood

आज चाचा नेहरू का जन्मदिन है। इस खास दिन को देशभर में चिल्ड्रन्स डे के नाम से मनाया जाता है। बाल दिवस हर बच्चे के लिए खास होता है। स्कूलों में आज के दिन बच्चों को खास तोहफे और चॅाकलेट्स दिए जाते हैं। आज के दौर में बड़े ही नहीं छोटे-छोटे बच्चे भी खूब नाम कमा रहे हैं। बॅालीवुड इंडस्ट्री में भी कई बाल कलाकारों ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। बी-टाउन इंडस्ट्री में ऐसे कई बाल कलाकार है जिन्होंने बेहद कम उम्र में न केवल नाम कमाया बल्कि एक फिल्म के लिए मोटी रकम भी वसूली है। तो इस खास मौके पर आइए जानते हैं इन बाल कलाकारों के बारे में...

दर्शील सफारी
बॉलीवुड कलाकार दर्शील सफारी ने आमिर खान के साथ फिल्म 'तारे जमीन पर' में काम किया था। उन्होंने इस फिल्म के लिए एक दिन के 30,000 रुपए लिए थे।

हर्ष मयूर
'आइ एम कलाम' और 'हिचकी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके बाल कलाकार हर्ष मयूर एक फिल्म के लिए लाखों में फीस लेते हैं। एक्टर ने 'आई एम कलाम' में 21 दिन शूट के लिए 1 लाख रुपए फीस ली थी।

हर्षाली मल्होत्रा
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नजर आ चुकीं बाल एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने इस फिल्म के लिए 1 से 2 लाख रुपये फीस वसूली थी।

दीया चलवाड
फिल्म 'किक', 'रॉकी हैंडसम' और 'पीजा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं बाल कलाकार दीया चलवाड फिल्मों के लिए काफी ज्यादा फीस लेती हैं। वह एक दिन का 25000 से ज्यादा रुपए लेती हैैं जबकि विज्ञापन के लिए वह 50-60 हजार रुपए फीस लेती हैं।

नमन जैन
बाल कलाकार नमन जैन ने 'चिल्लर पार्टी', 'जय हो' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में काम किया है। नमन एक फिल्म के लिए लाखों में फीस लेते हैं।