18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग गुरू का किदार निभाएगा ये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता : नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

पर्दे पर नजर आएगा उनके संघर्ष से लेकर एक सफल बिजनेस मुगल तक का सफर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Riya Jain

Dec 19, 2017

baba ramdev or naman jain

baba ramdev or naman jain

लगातार एक के बाद एक फेमस पर्सनेलिटीज पर बायोपिक बनने की खबरे आ रही हैं। इसी कड़ी में योग गुरू पर के जीवन पर आधारित बायोपिक बनने जा रहा है। उनके जीवन को पर्दे पर जीवंत करने जा रहे हैं जय हो और राझंणा फेम नमन जैन। छोटी सी उम्र में अपनी अदाकरी का जौहर पहले ही कई फिल्मों में दिखा चुके हैं नमन।

अजय देवगन के टीवी शो में नमन बाबा रामदेव का किरदार निभाएंगे। जिसके लिए काफी समय से मेहनत कर रहे हैं। भाई ऐसा हो भी क्यों न राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता नमन से अब लोगों की अपेक्षाएं जो बढ़ चुकी हैं। इनको आप पहले चिल्लर पार्टी, जय हो और राझंणा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में देख चुके हैं, अब वो अजय के साथ टीवी में डेब्यू करने के लिए एकदम तैयार हैं।

जहां सानिया नेहवाल के जीवन पर भी जल्द ही बायोपिक बनने जा रही है। जिसमें उनका किरदार निभाएंगी आशिकी गर्ल श्रद्धा कपूर। स्वामी जी के बायोपिक में नमन रामदेव के युवा किरदार रामकिशन को निभाते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस शो के जरिए अजय टीवी प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। इस बात का घोषणा एंग्री सिंघम एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की। इसी के जरिए उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट नमन का नाम के नाम का खुलासा भी किया। उन्होंने लिखा- बेहद प्रतिभाशाली नमन जीत डिस्कवरी पर प्रसारित होने वाले हमारे अपकमिंग शो 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' में उनका युवा किरदार निभाएंगे।

'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' बाबा रामदेव की जिंदगी एक—एक पहलुओं को पर्दे पर उकेरेगी। इसमें बायोपिक में उनकी गुमनामी से लेकर जाने-पहचाने योग गुरु , बिजनेस मुगल और राष्ट्रीय आइकन बनने तक की आकर्षक और प्रेरणादायक यात्रा के बारे में बताएगा। हाल ही में अजय ने कहा- एक प्रोड्यूसर के तौर पर इस बायोपिक से बहुत सारी अपेक्षा हैं। हम यह सुनिष्चित करना चाहते हैं कि जो कोई भी रोल में ठीक लगेगा उसे ही रामकिशन का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। दर्शकों को इसके जरिए पहली बार स्वामी रामदेव के शुरुआती दिनों के बारे में पता चलेगा। नमन जैन अपनी उम्र के हिसाब से काफी ज्यादा प्रतिभावान हैं और उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।