
Chitrangada Singh on Casting Couch
नई दिल्ली | बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच (Casting Couch) कुछ नया नही है। आए दिन स्टार्स अपने साथ ऐसे अनुभव साझा करते रहते हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें इसका सामना कई बार करना पड़ा। मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने तक उनके सामने ऐसा वाक्या बहुत बार हुआ। हालांकि चित्रांगदा ने ये भी कहा कि ऐसा हर इंडस्ट्री में होता है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आपको कोई फोर्स नहीं करता, ये आप पर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) ने कास्टिंग काउच को लेकर कई खुलासे किए थे। और अब चित्रांगदा इस मुद्दे पर खुलकर बोलती हुई नजर आई। चित्रांगदा ने कहा- ऐसे लोग हर जगह हैं। मैंने मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड डेब्यू तक इसे कई बार झेला है। ये हर इंडस्ट्री में फैला हुआ है। मेरे साथ भी हुआ, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में बस ये है कि यहां किसी को फोर्स नहीं किया जाता। वो आपके ऊपर निर्भर करता है कि करियर को प्राथमिकता देते हुए आप उसके लिए हां करते हैं या नहीं। ये भी सच है कि बुरा लगता है जब सिर्फ इन वजहों से कोई अच्छा मौका हाथ से निकल जाता है। लेकिन वो सबका अपना फैसला है। अगर कोई उसे मिला हुआ मौका जाने नहीं देना चाहता है और कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार होता है तो उसकी मर्जी है।
इसके अलावा चित्रांगदा ने लॉकडाउन के बारे में बात करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा कि इस वक्त अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रख रही हैं। वो पहले से ज्यादा अब एक्सरसाइज कर रही हैं। साथ ही चित्रागंदा अपने टिकटॉक वीडियोज भी साझा करती रहती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए हुए हैं। इसके अलावा एक वीडियो में वो कुकिंग टिप्स भी देती नजर आ रही हैं आप भी देखिए।
View this post on InstagramA post shared by @ chitrangda on
Published on:
07 May 2020 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
