
Veteran choreographer Saroj Khan dies of cardiac arrest
नई दिल्ली। बॉलीवुड की डांसिग क्वीन सरोज खान(Dancing Queen.saroj khan ) अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। उनके जाने के बाद से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक मातम सा छा गया है एक के बाद एक हो रही मौत से लोग यह सोचने को मजबूर हो चुके है कि इंडस्ट्री को ऐसी बुरी नजर लगी है कि हर दूसरे दिन मौत की खबर से लोग सदमें में आ जाते हैं। अभी लोग सुशांत की मौत से उबर ही नही पाए थे कि सरोज खान(Veteran choreographer Saroj Khan dies of cardiac arrest) के निधन से हर कोई हिल गया।
View this post on InstagramA post shared by ZEE TV (@zeetv) on
बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर में से एक रही सरोज खान (Dancing Queen saroj khan passes away ) ने 50 से 60 दशक की अभिनेत्रियों से लेकर आज के समय की एक्ट्रेस तक को अपने इशारों पर नचाया है उन्ही मे से एक करीना कपूर भी थी। एक शो के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि किस तरह सरोज खान (Saroj Khan learnt dancing) उन्हें डांट लगाया करती थीं, जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था।
करीना का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें करीना कपूर ने बताया कि सरोज खान (saroj khan dance training kareena kapoor)मुझे कहा करती थीं, ए लड़की, कमर हिला? रात के एक बज रहे हैं, क्या कर रही है? करीना कपूर ने बताया कि उस समय उन्हें काफी खराब लगता था जब सरोज खान उनसे ऐसे कहती थीं।
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on
करीना कपूर ने आगे बताया हैं कि सरोज खान को इंप्रेस करना बेहद मुश्किल है। जब मैने रेफ्यूजी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें बताया कि मुझसे डांस करना नही आता है तो उन्होंने जवाब में कहा था कि अगर तुम्हें डांस करना नहीं आता है, हाथ-पैर चलाने नहीं आते हैं तो तुम्हें चेहरे से डांस करना होगा। उन्होंने बताया था कि करीना तुम्हें मुझे अच्छी तरह देखना-परखना होगा कि मैं किस तरह पूरा गाना केवल चेहरे के एक्सप्रेशन देकर खत्म कर देती हूं। इसलिए आज की हर हिरोइन, हिरोइन बन पाई है। क्योंकि उन्होंने मास्टर जी के चेहरे के एक्सप्रेशन को अच्छी तरह समझा है।
करीना कपूर ने बताया कि उनके द्वारा बताए गए चेहरे के एक्सप्रेशन को सीखने के लिए मैं खुद को बाथरूम में बंद कर लिया करती थी और वही पर रहकर एक्सप्रेशन की प्रैक्टिस किया करती थी। क्योंकि मेरी मां ने कहा था कि अगर तुम्हें एक्ट्रेस बनना है तो तुम्हें केवल मास्टर जी के गाने देखने होंगे। मैंने इस पर काम किया और आज यहां तक पहुंच पाई हूं। मास्टर जी हमें हर शॉट से पहले चेहरे के एक्सप्रेशन्स करके दिखाती थीं। सरोज खान ने इसके जवाब में कहा कि सभी हिराइन मेरी फेवरेट हैं। सरोज खान हाल ही में करीना कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए डांस इंडिया डांस के सेट पर पहुंचीं।
Updated on:
03 Jul 2020 08:35 am
Published on:
03 Jul 2020 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
