
Alanna Panday
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जहां करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। वहीं चंकी की भतीजी अलाना पांडे भी बॉलीवुड में आने की तैयारी में लग रही हैं। हाल ही में अलाना ने एक फोटोशूट कराया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
जल्द ही इंडस्ट्री में हो सकती हैं एंट्री:
अनन्या पांडे की तरह ही अब लग रहा है कि अनाला भी बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। इस बात का अंदाजा उनके फोटोशूट को देखकर लगाया जा रहा है। हाल ही में अलाना ने एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने इसकी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस शेयर की हैं। इन फोटोज में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। अलाना अभी महज 22 साल की हैं। वह चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं।
इन ब्रांड्स के लिए कराया फोटोशूट:
बता दें कि अलाना इस वक्त लंदन से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। उन्होंने फैशन ब्रांड फाल्गुनी एंड शीन पीकॉक के लिए ये फोटोशूट करवाया है। अलाना पांडे की गिनती बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में होती है।
A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on
A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on
मां हैं सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर:
अलाना की मां डिने पांडे एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। वह बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज को फिटनेस की ट्रेनिंग देती हैं। डिने बिपाशा बसु की क्लोज फ्रेंड होने के साथ ही उनकी फिटनेस ट्रेनर भी हैं। वहीं अलाना के पिता चिक्की पांडे एक बिजनेसमैन हैं। वह मुंबई में ही अपना बिजनेस रन करते हैं। बिजनेस के साथ ही वह 'अक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग' के को-फाउंडर भी हैं। वहीं अलाना का एक भाई भी है जिसका नाम अहान पांडे है। अहान अकसर अलाना के साथ कई बॉलीवुड इवेंट्स में शामिल होते नजर आ चुका हैं।
Published on:
09 Apr 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
