30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बागी 2’ के बाद अब इस फिल्म की तैयारी में जुटे टाइगर श्रॉफ, शूटिंग के लिए पहुंचे देहरादून

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल पूरी टीम देहरादून पहुंच चुकी है।

2 min read
Google source verification
Tiger shroff

Tiger shroff

मुंबई। टाइगर श्रॉफ इनदिनों अपनी पिछली फिल्म 'बागी 2' की सफलता को एंज्वाय करते हुए अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। बात दें कि इन दिनों टाइगर अगली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म की पूरी टीम देहरादून पहुंच चुकी है। मूवी के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा और अनन्या पांडे पहले ही देहरादून जा चुके हैं। वहीं रविवार सुबह देहरादून जाने के लिए टाइगर श्रॉफ एयरपोर्ट पर देखे गए हैं।

यह फिल्म साल 2012 में आई करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है। इस फिल्म में पहले वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा काम कर चुके हैं।

खबरों की मानें तो जहां पिछली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया के पीछे वरुण और सिद्धार्थ घूमते नजर आए थे। वहीं इस फिल्म के सीक्वल में हीरो एक होगा और एक्ट्रेस दो होंगी। मूवी में अनन्या के अलावा तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं।

फैंस को देखकर इमोशनल हुए सलमान, इशारों से कहां मैं ठीक हूं, अब...

बता दें कि तारा एक एक्टर, सिंगर और डांसर हैं। तारा सुतारिया ने क्लासिक बैले, मॉर्डन डांस और लैटिन अमरीकन डांस की ट्रेनिंग यूके से ली है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म 'तारे जमीं पर', 'गुजारिश' और 'डेविड' जैसी फिल्मों के लिए डबिंग की हैं। तारा ने वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर डिज्नी में भी काम किया है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के तहत बन रही है।

VIDEO : सलमान ने बालकनी से फैंस को दिखाई तीन उंगलियां, आखिर क्या है इसका मतलब

टाइगर की पिछली फिल्म की बात करें तो 'बागी 2' में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी ने स्क्रीन शेयर किया था। मूवी में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साथ ही दिशा के अलावा मनोज बाजपेयी और रणदीप हुड्डा ने दमदार एक्टिंग की।