चंकी पांडे ने अपने करियर बर्बाद होने की बताई वजह, कहा-सलमान-अक्षय की एंट्री के बाद नहीं मिली उन्हें फिल्में
मुंबईPublished: Aug 09, 2021 09:42:56 am
आंखें फिल्म से रातों रातों दर्शकों के दिल पर छाने वाले एक्टर चंकी पांडे ने अपने करियर के बर्बाद होने की वजह बताई है। चंकी ने 5 कारण बताएं है जिससे वह अपने करियर के खराब होने की वजह मानते है।
चंकी पांडे बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार है। चंकी पांडे 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। 80 के दशक खत्म होते-होते चंकी पांडे सुपरस्टार बन गए थे। चंकी पांडे की फिल्म आंखें ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया यह फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। आंखें के कारण चंकी पांडे का स्टारडम चरम पर था, वह लड़कियों के दिल पर राज करने लगे थे और उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ा इजाफा देखने को मिला था। इस फिल्म में चंकी पांडे गोविंदा के साथ दिखाई दिए थे।