'डॉ. मशहूर गुलाटी' बनकर फिर टीवी पर वापसी करने वाले हैं सुनील ग्रोवर, द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में मारेंगे एंट्री?
नई दिल्लीPublished: Jul 21, 2022 11:14:14 am
‘डॉ. मशहूर गुलाटी’, ‘रिंकू भाभी’ और ‘गुत्थी’ जैसे किरदार के जरिए दर्शकों को हंसाने वाले फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की जल्द ही टीवी पर वापसी होने वाली है। लंबे वक्त से फैंस इनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है। सुनील एक बार फिर डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार के साथ लौटने वाले हैं।


comedian sunil grover back on television
डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार ने लोगों को खूब हंसाया था। लोगों को ये कैरेक्टर खूब पसंद आया था अब इसी किरदार के साथ सुनील लौटने वाले हैं, लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या सुनील कपिल शर्मा शो के साथ वापसी करने वाले हैं या कोई दूसरे शो के साथ वो टीवी पर कमबैक करेंगे? तो कि आप कब और कहां डॉक्टर गुलाटी की कॉमेडी का लुत्फ उठा सकते हैं।