मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से काला धन खत्म करने के लिए हाल ही ऐतिहासिक कदम उठाया। इसके साथ ही बॉलीवुड को भी एक सब्जेक्ट मिल गया, जो आने वाले कई सालों तक इस विषय को भुनाया जाता रहेगा। इसी कड़ी में विपुल की अगली फिल्म 'कमांडो 2' का नाम जुड़ गया है। यह फिल्म काले धन पर आधारित है। 'फोर्स 2' के बाद उनकी फिल्म कमांडो का सीक्वल 'कमांडो 2' आ रहा है, जो छह जनवरी, 2017 को रिलीज होगी। यह फिल्म भी काले धन पर ही बनी है और इस फिल्म को आज से दो साल पहले लिखा गया था।