27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी के बाद कांग्रेस ने जताया ‘केदारनाथ’ फिल्म पर विरोध, कहा- ये गंदे सीन हटाओ

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ये फिल्म हिंदु धर्म के फॉलोअर्स को भटकाने का काम कर रही है। इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 15, 2018

congress leader objection on film kedarnath kissing scene bjp ban

congress leader objection on film kedarnath kissing scene bjp ban

‘पद्मावत’ और ‘मणिकर्णिका’ के बाद अब केदारनाथ फिल्म को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ लव जिहाद जैसे मामलों में फंसती जा रही है। हाल में बिजेपी के नेता ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। अब इस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो गई है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ये फिल्म हिंदु धर्म के फॉलोअर्स को भटकाने का काम कर रही है। इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर कांग्रेस पार्टी विरोध जता रही है। उनका कहना है कि फिल्म में किसिंग सीन दोनों सितारों के बीच दिखाया गया है और ऐसा करके फिल्म निर्माता लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि निर्माताओं को लोगों की भावनाओं से नहीं खेलना चाहिए। ये उनके लिए एक वार्निंग है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बोर्ड को इस समस्या के समाधान के लिए खत लिखेंगे।

इसके अलावा शनिवार को बीजेपी के एक नेता ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी और कहा था कि ये फिल्म लव-जिहाद को प्रमोट करती है। बता दें कि सारा अली खान की ये डेब्यू फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।