26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ ने बेटी के सामने बताए अपने और करीना के बेडरूम सीक्रेट्स, सुनकर सारा ने बंद कर लिए कान

'कॅाफी विद करण' का हिस्सा बने। उस दौरान दोनों बाप-बेटी ने घर के कई सीक्रेट्स रिवील किए। सैफ ने कई बातें शो में ऐसी बोली जिसे सुन सारा और करण भी शर्मा गए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 13, 2018

koffee with karan saif ali khan reveal bedroom secrets infront of sara

koffee with karan saif ali khan reveal bedroom secrets infront of sara

बॅालीवुड स्टार सैफ अली खान और सारा अली खान हाल में टीवी के मशहूर टॅाक शो 'कॅाफी विद करण' का हिस्सा बने। उस दौरान दोनों बाप-बेटी ने घर के कई सीक्रेट्स रिवील किए। लेकिन चौंकाने वाली बात ये थी कि सैफ ने कई बातें शो में ऐसी बोली जिसे सुन सारा और करण भी शर्मा गए।

जी हां, शो के दौरान सैफ ने करीना और अपने बैडरूम सीक्रेट्स बेटी के सामने बता डाले। दरअसल बात तब शुरू हुई जब करण जौहर ने करीना के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'आपकी वाइफ का जिम लुक काफी पॉप्युलर है। इसपर सैफ कहा ने कहा, और मैं बेडरूम में डिपार्चर से पहले उनका क्लोजअप लुक देखता हूं।' अपने पिता के मुंह से उनकी सेक्स लाइफ की बातें सुनकर सारा शर्मा जाती हैं और अपने कानों पर हाथ रख लेती हैं।

इसके अलावा शो में कई और बाते भी हुईं। करण ने सैफ से पूछा कि, 'सारा के बॉयफ्रेंड से पिता सैफ कौन से 3 सवाल सबसे पहले पूछेंगे।' इस सवाल के जवाब में 48 साल के सैफ ने कहा, 'पॉलिटिकल व्यूज ड्रग्स'।

सैफ के जवाब के बाद करण ने कहा, 'पैसे के बारे में पूछा जाना अच्छा रहेगा, मैं तो यही पहले पूछता।' इसपर सैफ तुरंत पलटकर बोले,' अगर आपके पास मनी है तो आप इसे (सारा) ले जा सकते हैं। इस पर सारा ने रिएक्ट करते हुए सैफ से कहा, 'आपको ये सब बंद करना चाहिए। ये सब गलत है।'

साथ ही शो के दौरान करण ने सारा से पूछा कि वह किस शख्स को डेट करना चाहती हैं और किससे शादी। इसके जवाब में सारा ने कहा सारा ने कहा कि वे रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं पर उन्हें डेट नहीं करना चाहतीं। वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।