
sara ali khan
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होते ही सारा की तुलना उनकी मां अमृता सिंह से होने लगी है। वैसे इस बात की उम्मीद तो पहले से ही जा रही थी क्योकि अमृता सिंह भी बॉलीवुड की एक दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी है। हाल ही में सारा ने जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने काफी बेहद संभलकर जवाब दिया।
मां के लिए अनबायस्ड होना मुश्किल
सारा ने कहा, 'मेरी मां के लिए अनबायस्ड (अप्रभावी) होना काफी मुश्किल है। बेटी होने की वजह से ये स्वभाविक है कि मैं मां की तरह दिखूं और यही कॉम्बीनेशन उनके लिए चीजें थोड़ी मुश्किल बनाता है कि मैं वो अनबायस्ड हो, तो ये आप लोगों पर है कि आपको क्या लगता है। क्योंकि सही बताउं तो उन्हें तो अच्छा ही लगेगा। लेकिन आपकी सोच ही सही मायने में निर्धारित करेगी। अगर आपको अच्छा लगता है तो, आप ही निर्धारित करेंगे कि कैसी फिल्म है।'
कहानी
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर केदारनाथ की आपदा की दास्तां को बंया कर रहा है। साथ ही फिल्म में एक प्रेम कहानी भी देखने को मिल रही है। सुशांत इस फिल्म में पिट्ठू की भूमिका निभा रहे हैं। पिट्ठू पहाड़ी रास्तों पर लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम करते हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक लड़की( सारा अली खान ) से होती है और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। सुशांत मुस्लिम हैं और सारा हिंदू। इसी कारण जब दोनों के परिवारों को इस बात की खबर लगती है तो वे दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा देते हैं। लेकिन इसी बीच अचानक प्रलय आ जाता है जब केदारनाथ में बाढ़ आती है।
Updated on:
13 Nov 2018 10:04 am
Published on:
12 Nov 2018 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
