
,,
नई दिल्ली। नई दिल्ली। वरुण धवन की कूली नंबर. 1 फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और आय दिन शूटिंग के सेट से सोशल मीडिया पर तस्वीरें आती ही रहती हैं। लेकिन आज कूली नंबर.1 के सेट से बड़ा ही क्यूट वीडियो सामाने आया है। जिसमें वरुण अपने पापा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
View this post on InstagramGood morning ☕️ #coolieno1 (On film set)
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on
वरुण धवन और उनके पापा डेविड धवन को सेट पर स्कूटी चलाते हुए देखा गया है। वरुण और डेविड दोनों ही मस्ती के मूड में नज़र आ रहें हैं। ये सीन किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा था। वरुण धवन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पापा को good morning कहते हुए शेयर किया। इस वीडियो को देखते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लीन खुद को इस पोस्ट पर कंमेट करने से नहीं रोक पाईं। जल्दी आपको कूली नं.1 बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। जिसमें सारा अली खान लीड रोल में नज़र आएंगी।
Published on:
17 Oct 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
