
Coolie Vs War 2
Coolie Vs War 2: सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कूली' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। ये फिल्म भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। खास बात ये है कि इसी दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' भी रिलीज होने जा रही है।
फिल्ममेकर्स ने ऐलान किया है कि कुली फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ा फिल्मी क्लैश देखने को मिलेगा।
जैसे ही दोनों फिल्मों की एक ही तारीख को रिलीज होने की खबर आई, सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी-अपनी पसंदीदा फिल्म के सपोर्ट में पोस्ट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा: “क्या इसे दशक की सबसे बड़ी टक्कर कहा जा सकता है?” दूसरे ने लिखा: “कुली ने वॉर-2 पर वॉर डिक्लेयर कर दी है!”कुछ लोगों ने इस क्लैश पर मजेदार मीम्स भी बनाए।
कुली को निर्देशक लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें रजनीकांत के साथ ही नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, सत्यराज जैसे स्टार्स हैं। खास बात ये है कि ये फिल्म लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) का हिस्सा नहीं होगी
वॉर 2 YRF स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसमें लीड रोल ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर कियारा आडवाणी निभा रहे हैं। 'वॉर 2' फिल्म 2019 में आई ऋतिक की फिल्म 'वॉर' का सीक्वल होगी। इसके निर्माता यशराज फिल्म्स हैं।
चूंकि दोनों ही फिल्में बड़ी स्टारकास्ट और फैन बेस के साथ आ रही हैं। अब देखना ये है कि 'ताज' किसके सिर सजता है रजनीकांत या ऋतिक-एनटीआर की एक्शन जोड़ी पर।
Published on:
05 Apr 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
