
Manoj Kumar And Shahrukh Khan
Manoj Kumar And Shahrukh Khan: वेटरन एक्टर मनोज कुमार का निधन शुक्रवार को हो गया, जो देशभक्ति की फिल्मों और उसमें अपनी शानदार एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध थे। मनोज कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सम्मान प्राप्त था।
वे एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान से नाराज होकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी। आज हम आपके साथ वही किस्सा शेयर कर रहे हैं।
बात 2007 की है तब शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' रिलीज हुई थी, जो उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसी फिल्म की वजह से मनोज कुमार शाहरुख खान से नाराज हो गए थे। फिल्म में मनोज कुमार के चेहरे पर हाथ रखने वाली आइकॉनिक अंदाज की पैरोडी की गई थी, जो मनोज कुमार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।
उनका मानना था कि ये उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला था। मनोज कुमार ने इस पैरोडी से नाराज होकर शाहरुख खान और फराह खान के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। इस कानूनी विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरीं और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई।
मनोज कुमार ने शाहरुख खान और फराह खान दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर उन्होंने फराह खान और शाहरुख खान दोनों से माफी की मांग की और कहा कि उन्हें फिल्म से ये सीन हटाना चाहिए। शाहरुख ने माफी मांगते हुए ये वादा किया कि वह इस सीन को हटा देंगे।
मगर ये वादा तब टूट गया जब फिल्म को जापान में रिलीज किया गया और वो सीन हटा नहीं था। इस पर मनोज कुमार ने फिर गुस्से में आकर कहा था, "मेरे साथ धोखा हुआ है। मुझे दुख हुआ है। मैंने उनका भरोसा किया, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि फिल्म में वो सीन जस का तस है। अब मुझे उन पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। मैं उस व्यक्ति को सबक सिखाऊंगा जो मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करेगा।"
कुछ समय बाद ये विवाद शांत हो गया और मनोज कुमार ने शाहरुख खान और फराह खान के खिलाफ दायर की गई शिकायत वापस ले ली।
Updated on:
04 Apr 2025 04:04 pm
Published on:
04 Apr 2025 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
