
अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार के आखिरी दिनों के बारे में बताया
Manoj Kumar Passed Away: इंडस्ट्री में भारत कुमार के नाम से फेमस एक्टर मनोज कुमार का 4 अप्रैल शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। ऐसे में उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि उनके पिता यानी मनोज कुमार काफी समय से बीमारी चल रहे थे और वह रिकवर नहीं कर पाए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अब इसी बीच फेमस एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार के आखिरी दिनों में हालत को लेकर बात की। उन्होंने जो बताया उसे सुनकर जरूर उनके फैंस भावुक हो सकते हैं। आइये जानते हैं कैसी हो गई थी मनोज कुमार की हालत…
अरुणा ईरानी मनोज कुमार को अपना गुरु मानती थीं। उन्होंने आंखों मे आंसू लिए भारत कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया, “मैंने अपनी पहली फिल्म 'उपकार' मनोज कुमार के साथ की थी और वो काफी सज्जन व्यक्ति भी थे।” अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार के अंतिम दिन और लंबी बीमारी पर बात करते हुए कहा, “कोई भी इंसान समय और उम्र के खिलाफ नहीं जा सकता। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ महीने पहले, मेरे पैर में फ्रैक्चर हुआ था जिस हॉस्पिटल में मैं थी वहीं मनोज कुमार भी थे। लेकिन मैं अपनी चोट के कारण उनसे नहीं मिल सकी, लेकिन वह बीमार थे। अक्सर वह बीमार रहते थे। उनका स्वास्थ्य गिरने लगा था। 'उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था और वे इलाज के लिए हॉस्पिटल आते थे। कुछ दिन रुकते थे और फिर घर वापस चले जाते थे।”
अरुणा ईरानी ने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि उन्हें शांति मिलेगी। हम उन्हें बहुत याद करेंगे लेकिन आखिरी में हम सभी को एक दिन जाना ही है।” मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में ‘क्रांति’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘वो कौन थी’ और ‘उपकार’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।
Published on:
04 Apr 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
