18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मोहब्बतें’ एक्ट्रेसेस को सूझी मस्ती, कहा- जब हम जवान थे, कोरोना का मतलब कुछ और था, वायरल हुआ पोस्ट

ये फोटो वर्ष 2005 की है। इस दौरान दोनों बैंकाक में छुट्टियां मना रहीं थीं। ये फोटो शेयर करते हुए किम ने लिखा,'बैंकाक में एक रात के दौरान की पुरानी फोटो, जब हम जवान थे और बेफिक्र भी।

2 min read
Google source verification
'मोहब्बतें' एक्ट्रेसेस को सूझी मस्ती, कहा- जब हम जवान थे, कोरोना का मतलब कुछ और था, वायरल हुआ पोस्ट

'मोहब्बतें' एक्ट्रेसेस को सूझी मस्ती, कहा- जब हम जवान थे, कोरोना का मतलब कुछ और था, वायरल हुआ पोस्ट

मुंबई। पॉपुलर मूवी 'मोहब्बतें' की एक्ट्रेस किम शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। वैसे तो ये पोस्ट पुराना है, लेकिन लगता है एक्ट्रेस को कोरोना वायरस के फैलने के बाद इस फोटो की याद आई है। इस फोटो में किम और उनके साथ 'मोहब्बतें' मूवी में नजर आईं एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी भी नजर आ रही हैं।

किम शर्मा और प्रीति झंगियानी की ये फोटो वर्ष 2005 की है। इस दौरान दोनों बैंकाक में छुट्टियां मना रहीं थीं। ये फोटो शेयर करते हुए किम ने लिखा,'बैंकाक में एक रात के दौरान की पुरानी फोटो, जब हम जवान थे और बेफिक्र भी। और उस समय कोरोना का मतलब होता था एक फैंसी बीयर।' किम के इस पोस्ट के जवाब में प्रीति ने लिखा, 'नाइटआउट का मतलब बीच पर पहने जाने वाले कपड़े और कोई मेकअप नहीं।'

गौरतलब है कि 'मोहब्बतें' मूवी में किम की जोड़ी जुगल हंसराज के साथ और प्रीति की जोड़ी जिमी शेरगिल के साथ बनी थी। इन दोनों जोड़ियों को खूब पसंद किया गया था। शमिता शेट्टी को फिल्म में आदित्य चोपड़ा के साथ लिया गया था। इन स्टार्स के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की दमदार भूमिकाओं ने मूवी को बॉक्स आॅफिस पर बेहद सफल बनाया था।