16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑक्सीजन मास्क लगाए कोरोना संक्रमित लड़की झूमती दिखी ‘लव यू जिंदगी गाना’ गाने पर, हार गई कोरोना से जंग

कोरोना से जंग में सकारात्मकता दिखाता एक युवा लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑक्सीजन मास्क लगाए ये 30 साल की लड़की 'लव यू जिंदगी' गाना गाती नजर आ रही है। हाल ही में खबर आई कि ये लड़की कोरोना से जंग हार चुकी है।

2 min read
Google source verification
corona_viral_video.png

मुंबई। कोरोना संक्रमण के लाखों मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इनमें ऐसे कई मामले हैं जिनमें लोग कोरोना से जंग हार गए। कई मरीज अस्पतालों में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो हाल ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक 30 साल की लड़की ऑक्सीजन मास्क लगाए 'लव यू जिंदगी' गाने पर झूमती नजर आ रही है।

डॉक्टर ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख कई लोग लड़की की जीवन के प्रति सकारात्मकता की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि अब यह लड़की कोरोना वायरस से जंग हार चुकी है। उसके निधन से सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ये युवा लड़की जिंदगी से बहुत प्यार करती है। पिछले सप्ताह, डॉक्टर मोनिका लंगेह नाम की एक ट्वीटर यूजर ने अपने अकाउंट पर इसी तरह का एक वीडियो शेयर किया है। डॉ. मोनिका के अनुसार इस चर्चित युवा लड़की को अस्पताल में आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था। इसलिए उसे कोविड इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया था। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। रेमडेसिविर इंजेक्शन और प्लाज्मा थैरेपी भी की गई थी।

यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग हारने के कुछ घंटो पहले एक्टर ने लिखा,'अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता'

यह भी पढ़ें : एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से हुआ निधन

मोनिका ने आगे लिखा कि उस युवा लड़की की जीने की इच्छाशक्ति बहुत स्ट्रांग थी। इसी बीच, उसने अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान एक गाना बजाने की इजाजत मांगी थी। इसके बाद मैंने उसे इसकी अनुमति दी थी। इसी दौरान संबंधित डॉक्टर ने कहा था कि इस लड़की हालत में सुधार है। उसे जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लेकिन हाल ही में यह सामने आया कि वह दुनिया को अलविदा कह चुकी है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उसकी तारीफ की है।