30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वॉरियर Shikha Malhotra ने बंया किया अपना दर्द, SUSHANT की मौत के बाद सताने लगा डर

शिखा मल्होत्रा(Shikha Malhotra) ने करियर की शुरूआत टीवी की छोटे पर्दे से की इसके बाद वो फिल्म ‘कांचली’(Kaanchli) में नज़र आ चुकी हैं

3 min read
Google source verification
 Shikha Malhotra lost his pain

Shikha Malhotra lost his pain

नई दिल्ली। टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा(shikha malhotra) ने एक अलग पहचान बनाई है। उन्होनें (Shikha Malhotra is volunteering as a nurse) अभिनय के साथ साथ कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए काम कर रही है। इन दिनों वो मुंबई के एक अस्पताल में वॉलनटिअर के रूप में कोरोना वायरस से लड़ रहे लोगों के सेवा में करीब 3 महिने से लगी हुई हैं।

लेकिन इन सबके बीच उनके (shikha malhotra kanchali) मन में एक अलग सा भय लग रहा है। बॉलीवुड में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से उन्हें अपने डूबते करियर का डर सताने लगा है। सुशांत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री (bollywood nepotism) में आउटसाउइटर औऱ इनसाइडर को लेकर एक जगं छिड़ी हुई है।

नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर इंडस्ट्री का माहौल गर्माया हुआ है। और यह मुद्दा आज का नही बल्कि वर्षो से चली आ रही एक प्रथा है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी चलाया जा रहा है। और सुशांत जैसे ना जाने कितने लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं। शिखा मल्होत्रा भी इन्ही आउटसाइडर एक्ट्रेस में से एक हैं। शिखा मल्होत्रा (shikha malhotra film kanchali )ने भी एक इंटरव्यू के दौरान अपने अंदर के डर का खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें फिल्म 'कांचली लाइफ इन ए स्लो' में कैरेक्टर आर्टिस्ट का रोल पाने के लिए करीब 6 साल की मेहनत के बाद मिली। फिल्म तो मिल गई, लेकिन रिलीज होने के लिए थिअटर नहीं मिली। जब ओटीटी प्लेटफॉर्म वालों से बात करो तो वह लोग कहते हैं कि ऐसी फिल्म के लिए कोई सेगमेंट नहीं है।

फिल्म कांचली को भारत भर में मिले सिर्फ 75 थिअटर

शिखा मल्होत्रा ने बताया , 'मेरे फैंस जब मेरी फिल्म के रिलीज होने के बारे में मुझसे पूछते हैं तो यह सुनकर बहुत दुख होता है कि लोगों को पता ही नहीं है कि मेरी फिल्म कांचली फरवरी में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ बड़ी फिल्मों को रिलीज के लिए 3000-4000 थिअटर मिलते हैं और कांचली को भारत भर में सिर्फ 75 थिअटर मिले।'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पैरंट्स भी डरे हुए

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर शिखा मल्होत्रा ने अपना दर्द बया करते हुए कहा, 'जब सुशांत जैसे सुपरस्टार के साथ जब पक्षपात हो सकता है। उनके सामने को तो मैं बहुत छोटी ऐक्ट्रेस हूं। सुशांत की मौत बाद मैं डरी हुई हूं। जब भी मैं इस बारे में सोचती हूं मुझे नींद नहीं आती है। मेरे पैरंट्स मुझसे पूछते हैं कि सबकुछ ठीक है। वह भी लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बहुत डरे हैं।'

फिल्म रिलीज करने से मना कर देते है ओटीटी प्लेटफॉर्म

ऐक्ट्रेस ने कहा, 'ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले मेरी फिल्म को रिलीज होने से मना कर देते हैं। आप मेरी फिल्म को रिलीज तो करो, यदि ऑडियंस फिल्म देखने के बाद बोरियत महसूस करती है और मुझसे कहती है कि तुम नर्स ही ठीक है तो मैं मान लूंगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले तय नहीं कर सकते हैं कि फिल्म चलेगी या नहीं।'

चार महीने से नहीं दिया किराया

शिखा मल्होत्रा ने कहा, ' फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक में हो रहे भेदभाव के चलते मैंने चार महीने से अपने घर का किराया नहीं दिया है। मुझे लेकर अगर किसी छोटे डायरेक्टर ने सब दांव पर लगाकर अगर फिल्म बनाई है, तो हमें जनता के सामने तो जाने दो। मेरी फिल्म को रिलीज करने के लिए मैंने कई बड़े डायरेक्टर्स, ऐक्टर्स को कहा लेकिन किसी की तरफ से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला।'

अस्पताल में खा रही हूं खाना

ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, कि मेरी स्थिति इस समय इतनी खराब है कि यदि मुझे अस्पताल में खाना नहीं मिलता तो मेरे लिए जीना भी बहुत मुश्किल हो जाता। उनकी फिल्म रिलीज न होने से उनकी स्थिति इतनी काफी खराब हो गई है।