27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस के डर से ऋतिक रोशन ने पहने ग्लव्स, राखी ने लिया होली ना मनाने का फैसला

देश भर में फैला कोरोना वायरस का खौफ बॉलीवुड सितारों ने भी की अपनी विदेश यात्राएं रद्द

2 min read
Google source verification
hrithik_roshan_final.jpg

नई दिल्ली। दुनियां भर में अब कोरोना वायरस का कहर भरपा रहा है हर कोई इस महामारी के डर से तरह-तरह के उपायों की खोज में लग चुका है। क्योंकि अब यह वायरस किसी एक देश पर नही बल्कि पूरी दुनियां में अपना पैर तेजी से पसार रहा है जिसमें अब तो भारत भी इससे अछूता नही रहा है। जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आ चुके हैं

जहां देश भर में कोरोना वायरस का खौफ है वहीं बॉलीवुड सितारे भी इसके खौफ से परेशान होकर अपनी विदेशी यात्राएं रद्द करा चुके हैं।

बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर ने तो अब यह तक कह दिया कि आप लोग हाथ मिलाने की बजाय पुरानी संस्कृति को अपनाते हुए सीधे नमस्कार करें। वहीं ऋतिक रोशन भी इस महामारी के प्रकोप से बचने के एक नायाब तरीका खोज लिया है।

अभी हाल ही में जब ऋतिक रोशन मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो उन्होंने हाथों में डार्क ब्लैक कलर के दस्ताने पहने हुए थे। क्योकि उनके अनुसार पब्लिक प्लेस में किसी भी चीज को छूने वक्त सीधे टच में आने से बचा जा सकता हैं। यह तरीका हर किसी को काफी पसंद आया है।

वही दूसरे सेलेब्स भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचने के लिए मास्क पहने नजर आ रहे हैं। राखी सावंत ने भी इससे बचने की हिदायत देते हुए कहा है कि वो इस साल होली नहीं मनाएंगी क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा है। बता दें कि पीएम मोदी ने भी इस साल होली के जश्न में शरीक नहीं होने की घोषणा की है।