
couple claiming that superstar dhanush is their biological son
दरअसल, मदुरै का एक कपल धनुष को उनका बेटा होने का दावा कर रहा है। अब एक्टर और उनके पिता कस्तूरी राजा ने कपल को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा है कि कपल को ये कहना बंद करना होगा कि धनुष उनके बेटे हैं। साथ ही नोटिस में कपल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बयान भी जारी करने को कहा गया है।
धनुष की ओर से ये लीगल नोटिस उनके वकील एस हाजा मोहिदीन गिष्टी ने भेजा है। नोटिस में लिखा है, "मेरे क्लाइंट आप दोनों से झूठे, अक्षम्य और मानहानि से भरे आरोप लगाने से बचने की गुजारिश करते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अपनने अधिकारों की रक्षा और आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए मेरे क्लाइंट को अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन पर लगाए गए इन झूठे, अक्षम्य और मानहानि से भरे आरोपों के लिए और उनकी प्रतिष्ठा को दांव पर लगाने के लिए आप पर मानहानि का केस चलाया जाएगा।"
धनुष और उनके पिता ने कपल को एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करने के लिए कहा है। जिसमें कपल को उन पर लगाए गए झूठे आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी होगी। नोटिस के मुताबिक, ऐसा न करने पर, कपल को मुआवजे के तौर पर मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए देने होंगे।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, कैथिरेसन और मीनाक्षी का कहना है कि धनुष उनके बेटे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि धनुष उनके तीसरे बेटे हैं, जो फिल्मों में आने के लिये घर से भाग गये थे। कैथिरेसन का आरोप है कि धनुष ने कोर्ट में गलत पैटर्निटी टेस्ट रिपोर्ट सबमिट कराई है। मदुरै हाई कोर्ट की बेंच द्वारा काथिरेसन की याचिका खारिज होने के बाद मद्रास हाई कोर्ट द्वारा इस मामले के संबंध में धनुष के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने कथित तौर पर धनुष से 65,000 रुपए के मासिक मुआवजे की मांग भी की थी।
Published on:
21 May 2022 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
