26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘क्रू’ के लिए कृति सैनन-तब्बू ने जान जोखिम में डाल किया था शूट, रिलीज के पहले सुनाया किस्सा

Crew Movie: कृति सेनन और तब्बू ने हाल ही में अपकमिंग मूवी क्रू को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उन्होंने समुद्र किनारे शूटिंग के दौरान आए चक्रवाती तूफान के बाद भी शूट चालू रखने की बात बताई।  

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Mar 28, 2024

crew

क्रू मूवी जल्द ही रिलीज होने वाली है। मूवी रिलीज के एक दिन पहले शेयर किए इस मोमेंट में उन्होंने शूटिंग को हर हाल में चालू रखने की बात बताई। इस मजेदार BTS वीडियो में उन्होंने अचानक से आए तूफान का भी जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें: Latest OTT News


आपको बता दें कि मूवी क्रू सिनेमाघरों में कल से धूम मचाने आ रही है। इस बीच शेयर किए गए बीटीएस वीडियो ने मूवी को लेकर क्रेज और बढ़ा दिया है। कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू स्टारर इस मूवी में इमोशंस और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तालमेल देखने को मिलेगा। कृति सेनन ने प्रशंसकों के लिए पर्दे के पीछे का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और तब्बू उस दिन समुद्र के किनारे शूटिंग कर रही हैं, जब मुंबई को चक्रवात की चेतावनी मिली थी।
यह भी पढ़ें: पॉलिटिक्स में एंट्री कर चुकीं कंगना रनौत के पास है बेशुमार दौलत, जानिए कितनी है नेटवर्थ

शेयर किए गए इस क्लिप में तब्बू प्रोडक्शन टीम की टाइमिंग पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करती हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "तो आज हमारे शहर मुंबई में चक्रवात की वार्निंग है और मैंने सोचा कि प्रोडक्शन के लिए इस सीन की योजना बनाने के लिए यह बिल्कुल सही दिन है।" इसके बाद कृति ने समुद्र तट पर लहरों और तेज हवा वाले मौसम के विजुअल्स भी शेयर किए। वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कृति ने लिखा, 'जान जोकिम में उतरने के लिए हमेशा तैयार है हमारा क्रू!'